जानलेवा शौक: Reels बना रहे बाइक सवार चार युवकों ने साइकिल से जा रहे मजदूर को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत
मुजफ्फरपुर के सरैया में एनएच 722 पर मुंगौली मस्जिद चौक के पास दो बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार रील बनाते हुए जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों बाइक जब्त कर ली गई हैं।

संवाद सहयोगी, सरैया(मुजफ्फरपुर)। एनएच-722 सरैया मुजफ्फरपुर मार्ग पर चार युवकों के रील बनाने के शौक ने एक साइकिल सवार मजदूर की जान ले ली। मुंगौली मस्जिद चौक के निकट शुक्रवार की दोपहर दो बाइक सवारों ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि अन्य चार घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस से मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान नगर पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर दोकरा निवासी सरीखन साह के पुत्र अखिलेश कुमार (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार बाइक पर रील बनाते हुए मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। वहीं अखिलेश कुमार साइकिल से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था।
अचानक दोनों बाइक एक साथ टकराते हुए साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक सवार घायल व्यक्ति मुजफ्फरपुर के पताही के बताए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।