Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा, कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर जनसेवा करेंगे कार्यकर्ता

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Mar 2021 09:15 AM (IST)

    दरभंगा सांसद ने किया जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण चिकित्सकों से किया संवाद। कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजन तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

    Hero Image
    1 अप्रैल 2021 से कोविड टीकाकरण के चौथे चरण की शुरुआत होगी।

    दरभंगा, जासं। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम, बिरौल और हनुमाननगर स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर चल रहे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सेवा ही संगठन का आवाह्न किया है। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर जनसेवा में कार्य करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान टीकाकरण स्थल पर लोगों को दी जा रही सुविधा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजन तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। वहीं 1 अप्रैल 2021 से कोविड टीकाकरण के चौथे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 16 जनवरी से अभियान की शुरुआत हुई है। सिर्फ 71 दिनों में लगभग 6 करोड़ टीके दिए चुके हैं। सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, जबकि निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपये देने होंगे। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। अपनी बारी आने पर कोरोना टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना विरुद्ध देश व देशवासियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी है। इसका प्रमाण है कि भारत में रिकवरी रेट विश्व में सबसे ज्यादा और मृत्यु दर सबसे कम है। कोरोना में बेहतर कार्य करनेवाले पुरस्कृत निरीक्षण के दौरान सांसद ने कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गौड़ाबौराम के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया। मौजूद लोगों ने प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन निर्माण की मांग सांसद से की।इस दौरान सांसद के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर के प्रभारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद, किरतपुर के प्रभारी डॉ. प्रभाकर ठाकुर, गौड़ाबौराम के प्रभारी डॉ. गंगानाथ झा, बिरौल के प्रभारी फूल कुमार मिश्रा सहित भाजपा उपाध्यक्ष अभयानंद झा, मंडल अध्यक्ष चंदन मिश्र, तिरपित यादव, महावीर सिंह, राजकुमार सहनी, मणिकांत मिश्र, अनिल झा, घनश्याम राय, माधव वत्स, अवधेश झा, मनोज सहनी, नन्द किशोर झा बेचन, प्रेम कुमार मिश्र, पिंटू झा, मुनीन्द्र यादव, निर्मल राय, शत्रुघ्न सहनी, गुड्डू, सुभीत, शक्ति आदि मौजूद रहे।