देश के टाप 20 विद्यालयों में दरभंगा का बंशीदास मध्य विद्यालय भी शामिल
Darbhanga News पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए सरकार से मिलेगी 50 हजार की राशि बच्चों का मार्गदर्शन कर रहीं शिक्षक नूतन कुमारी को अब ...और पढ़ें

दरभंगा, जासं। शहर के लहेरियासराय जीएन गंज स्थित बंशीदास कन्या मध्य विद्यालय ने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा को लेकर पहले भी कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराए हैं। सभी पुराने रिकार्ड जिला एवं प्रदेश स्तर के थे। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के बच्चों ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है कि उनका विद्यालय देश के टाप बीस विद्यालयों में शामिल हो गया है। साथ ही पचास हजार का नकद पुरस्कार भी प्राप्त करने में सफलता मिली है। इतना ही नही पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर करने वाले बच्चो एवं उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका नूतन कुमारी को प्रसिद्ध उद्योगपति अजीम प्रेम जी शाबाशी भी देंगे।
अरिपन फाउंडेशन , विप्रो फाउंडेशन के तत्वाधान में अर्थियन स्पर्धा आयोजित कर रहा है जो देश के स्कूलों के लिए सबसे बड़ा पर्यावरण शिक्षा का कार्यक्रम है । अब तक देश के पंद्रह हजार विद्यालय इसमें भाग ले चुके हैं । जैव विविधता , कचरा और इसके निस्तारण जैसे विषयों पर 2021 में देश के कुल 1342 सरकारी विद्यालयों ने भाग लिया था । इसमें चयनित 20 विद्यालयों में बंशीदास कन्या मध्य विद्यालय के सातवीं क्लास के छात्रा आशिका प्रवीन और आठवीं की छात्रा शालू कुमारी ने कचरा और इसके निस्तारण विषय पर अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका नूतन कुमारी के बल पर जगह बनाने में सफल रहे । स्पर्धा में चयनित 40 विद्यालयों में न भी बंशीदास कन्या मध्य विद्यालय के बच्चे मो साकिब , राहुल , शुभम और आर्यन की टोली ने गजब मेधा का प्रदर्शन किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार चौधरी , नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक डा. महेश प्रसाद ङ्क्षसह ने बच्चो की उपलब्धी पर उन्हें बधाई दी है ।
बीसीए द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम घोषित
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सीएम कालेज में संचालित बीसीए(आनर्स) द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 41 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। वहीं 17 प्रमोटेड एवं छह का परीक्षा परिणाम पेंङ्क्षडग बताया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।