Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Airport News: अब यहां जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक कारें, यात्रियों को होगी यह सुविधा

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 08:40 AM (IST)

    Darbhanga Airport Newsजिला प्रशासन की ओर से पर्यटन विभाग से मांगी गईं इलेक्ट्रिक कारें। एयरफोर्स के गेट नंबर दो से पैदल यात्रियों को सामान लेकर जाना पड़ता टर्मिनल भवन बुजुर्ग व बच्चों सहित महिलाओं को होती है परेशानी। पर्यटन विभाग से हरी झंडी मिलते ही इलेक्ट्रिक कारें दौडऩे लगेंगी।

    Hero Image
    बुजुर्ग और बच्चों को पैदल टर्मिनल भवन जाना नहीं पड़ेगा। फाइल फोटो

    दरभंगा, [विभाष झा]। दरभंगा एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को टर्मिनल भवन तक पैदल जाने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। यात्री एयरफोर्स स्टेशन के गेट नंबर इलेक्ट्रिक कार पर सवार होकर सीधे टर्मिनल भवन जा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन विभाग को इस संबंध में पत्र लिखकर इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराए जाने का अनुरोध किया गया है। पर्यटन विभाग से हरी झंडी मिलते ही इलेक्ट्रिक कारें दौडऩे लगेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि पर्यटन विभाग से करीब आधा दर्जन इलेक्ट्रिक कारों की मांग की गई है। इलेक्ट्रिक कार मिलने के बाद खासकर बुजुर्ग और बच्चों को पैदल टर्मिनल भवन जाना नहीं पड़ेगा। सूत्र बताते है कि एक बैठक के दौरान जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव को इससे अवगत कराया गया था। प्रधान सचिव को जिला प्रशासन का यह सुझाव काफी अच्छा लगा। उन्होंने तत्काल प्रपोजल भेजने की बात कहीं। बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से एक सौ से अधिक इलेक्ट्रिक कारों की खरीदारी की गई है। वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का आगमन और प्रस्थान एयरफोर्स के गेट नंबर दो से हो रहा है।

    पैदल टर्मिनल भवन तक जाना पड़ता

    एयरफोर्स परिसर में बिना अनुमति किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है। यहीं कारण है कि दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए फ्लाइट पकडऩे वाले यात्रियों को एयरफोर्स स्टेशन के बाहर ही गाड़ी खड़ी कर पैदल टर्मिनल भवन तक जाना पड़ता है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि पर्यटन विभाग की ओर से इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराई जाती है तो लोगों को सामान ढ़ोने और पैदल चलने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में यात्रियों को इलेक्ट्रिक कार का तोहफा मिल सकता है। दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि अभी फ्लाइट पकडऩे के लिए यात्रियों को पैदल टर्मिनल भवन तक जाना पड़ता है। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव को इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराने को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया था। हाल के वर्षों में एक सौ से अधिक की संख्या में पर्यटन विभाग ने इलेक्ट्रिक कारों की खरीदारी की है। विभाग की ओर से हरी झंडी मिलते ही दरभंगा एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक कारें दौडऩे लगेगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।