Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: 25 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए इस लिंक पर करें क्लिक, ऐसे कॉल से हो जाएं सावधान

    मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के नाम पर ठगी की जा रही है। साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि इस योजना के लिए किसी पंजीकरण की जरूरत नहीं है। उपभोक्ताओं को फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं जिनसे सावधान रहने की सलाह दी गई है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह लाभ बिजली बिल में स्वतः मिलेगा।

    By Aakash Kumar Edited By: Nishant Bharti Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर आए काल या लिंक तो हो जाए सावधान

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के नाम पर ठगी को लेकर साइबर थाने की पुलिस ने लोगों को सतर्क कराया है।

    इंटरनेट मीडिया पर साइबर थाने की पुलिस द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता संदेश का पोस्टर जारी किया गया है। इसमें आम लोगों से कहा गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह के पंजीकरण या आनलाइन फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि कई उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ऐसे संदेश आ रहे हैं, जिसमें 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करने को कहा जा रहा है। जबकि वह फर्जी रहता है। इसलिए इस तरह की लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी जा रही है। साइबर फ्राड का उद्देश्य व्यक्तिगत जानकारी और वित्तीय विवरण चुराकर लोगों को ठगना रहता है।

    राज्य सरकार की ओर से भी साफ किया जा चुका है कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल में स्वतः मिल जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

    पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी अज्ञात व्यक्ति को व्यक्तिगत या बैंक से संबंधित जानकारी साझा न करें। इस तरह का लिंक आए तो सावधान रहने की जरूरत है।