Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud : साइबर अपराधियों ने दो लड़कियों के बैंक खातों से इस तरह उड़ा लिए 25 हजार रुपये

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 09:51 AM (IST)

    Cyber Fraud फोन-पे अपडेट करने का झांसा देकर गोला बांध रोड की लड़की के खाते से उड़ाए 10 हजार। एटीएम से निकासी के बाद सदर थाना क्षेत्र की लड़की के खाते से उड़ाए 15 हजार रुपये।

    Cyber Fraud : साइबर अपराधियों ने दो लड़कियों के बैंक खातों से इस तरह उड़ा लिए 25 हजार रुपये

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। साइबर फ्रॉड गिरोह ने को दो लड़कियों को निशाना बनाते हुए उसके बैंक खातों से 25 हजार रुपये उड़ा लिया। पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड निवासी एक निजी कंपनी में कार्यरत काजल के साथ घटी। सोमवार की दोपहर उसके मोबाइल पर कॉल आया। इसमें कॉल करने वाले ने बताया कि फोन पे अपडेट करने के लिए लिंक भेज रहे हैं। उसे फॉलो करने को कहा। जब उसने इसका फॉलो किया तो उसके एसबीआइ के बैंक खाते से पहली बार चार हजार 999 रुपये कट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी बार 24 हजार का मैसेज

    जब उसने उस मोबाइल नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत की तो बताया गया कि अगले निर्देश का फॉलो करने पर राशि वापस आ जाएगी। जब दूसरी बार उसने इसका फॉलो किया तो फिर चार हजार 999 रुपये कट गया। तीसरी बार 24 हजार का मैसेज था। शक होने पर उसने इसका फॉलो नहीं किया। उसने इसकी शिकायत जिला स्तर पर गठित पुलिस के साइबर सेल से की है।

    सदर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी

    सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ गांव निवासी काजल कुमारी के साथ भी साइबर फ्रॉड गिरोह ने धोखाधड़ी कर उसकी बैंक खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिया। इस संबंध में उसने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उसने कहा है कि वह 25 अप्रैल को भगवानपुर स्थित एक एटीएम से रुपये निकासी करने गई थी। वहां से लौटने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से दो बार में दस हजार व पांच हजार रुपये की निकासी कर ली। सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।