Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Elections 2025: विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर प्रखंडों में बनेगा कंट्रोल रूम

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:09 PM (IST)

    Bihar Elections 2025 मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची की शुद्धता के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने फार्मों के संग्रहण और अपलोडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के घर पर स्टीकर चस्पाएंगे और तस्वीरें भेजेंगे।

    Hero Image
    इस खबर के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : Bihar Elections 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर अभियान शुरू हो चुका है। यह 26 जुलाई तक चलेगा। इसे लेकर सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा ताकि अभियान की मानीटरिंग हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य समय से पूरा करने व फार्म के संग्रहण, अपलोडिंग और रिपोर्टिंग में तेजी लाने को कहा।

    सभी एईआरओ व ईआरओ को क्षेत्र में निरीक्षण कर प्रत्येक बीएलओ को सक्रिय एवं तत्पर कर नौ जुलाई तक अभियान के रूप में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडवार गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण व अपलोडिंग का अपडेट लिया।

    उन्होंने सभी बीएलओ को दिन की प्रथम पाली में अपने-अपने बूथ पर फार्म वितरण व संग्रहण और द्वितीय पाली में प्रखंड मुख्यालय जाकर भरे हुए प्रपत्र का अपलोडिंग करने का टास्क दिया। यह कार्य प्राथमिकता पर मिशन मोड में पूरा करना है।

    नौ जुलाई के बाद बीएलओ को अपने मूल दायित्व के अतिरिक्त गहन पुनरीक्षण के कार्य का भी निष्पादन जवाबदेही से पूरा करना होगा। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में बीएलओ के बैठने व आवश्यक संसाधन से युक्त बनाने का निर्देश दिया।

    बीएलओ व पर्यवेक्षक को अपेक्षित सहयोग देने के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कर्मी के रूप में किसान सलाहकार, विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही।

    मतदाता के घर चस्पा करेंगे स्टीकर और भेजेंगे तस्वीर 

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ मतदाताओं का घर-घर भ्रमण करने के दौरान उनके घर पर स्टीकर भी चस्पा करेंगे। साथ ही वहां से तस्वीर खींचकर भेजेंगे। इससे संबंधित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एईआरओ को दिया गया।

    अभियान को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधितों को कार्यों का निष्पादन व निगरानी करने की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिदिन न्यूनतम 20 हजार फार्म अपलोड करने को कहा। मौके पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार आदि थे।