Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamilnadu Violence: बिहारी मजदूरों से मारपीट मामले में तमिलनाडु के CM के खिलाफ परिवाद दर्ज, 18 को होगी सुनवाई

    By Arun Kumar JhaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 10:37 PM (IST)

    बिहारी मजदूरों से मारपीट मामले में तमिलनाडु के सीएम के विरुद्ध परिवाद दायर हुआ है। कटरा थाना के धनौर गांव निवासी वेदप्रकाश ने यह परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट की ओर से इसकी सुनवाई के लिए 18 मार्च की तिथि तय की गई है।

    Hero Image
    Tamilnadu Violence: बिहारी मजदूरों से मारपीट मामले में तमिलनाडु के सीएम पर परिवाद दर्ज, 18 को होगी सुनवाई

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हिंदी को लेकर बिहारी मजदूरों से मारपीट करने के मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शशिभूषण कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है।

    यह परिवाद कटरा थाना के धनौर गांव निवासी वेदप्रकाश ने दाखिल किया है। कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए तारीख भी तय कर दी है।  इसके लिए 18 मार्च की तिथि तय की गई है।

    परिवाद में वेदप्रकाश ने कहा है कि तीन मार्च को वह अपने आवास पर विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित खबरों को देख रहे थे।

    इस दौरान समाचार चैनलों पर बिहार से गए मजदूरों को तमिलनाडु की भाषा नहीं बोलने पर मारपीट किए जाने की खबर प्रसारित की जा रही थी। 

    इसमें यह बताया गया कि कई मजदूरों की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि बिहार आते-आते उन्होंने दम तोड़ दिया। कई का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को गायब कर दिया गया।

    कई मजदूरों का शव भी घर पर नहीं लाया जा सका। इस संबंध में उन्होंने ई-मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री को भी आवेदन दिया है।

    परिवाद दाखिल किए जाने के बाद न्यायालय की ओर से इसे लेकर सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner