जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हिंदी को लेकर बिहारी मजदूरों से मारपीट करने के मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शशिभूषण कुमार के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है।
यह परिवाद कटरा थाना के धनौर गांव निवासी वेदप्रकाश ने दाखिल किया है। कोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए तारीख भी तय कर दी है। इसके लिए 18 मार्च की तिथि तय की गई है।
परिवाद में वेदप्रकाश ने कहा है कि तीन मार्च को वह अपने आवास पर विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित खबरों को देख रहे थे।
इस दौरान समाचार चैनलों पर बिहार से गए मजदूरों को तमिलनाडु की भाषा नहीं बोलने पर मारपीट किए जाने की खबर प्रसारित की जा रही थी।
इसमें यह बताया गया कि कई मजदूरों की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि बिहार आते-आते उन्होंने दम तोड़ दिया। कई का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को गायब कर दिया गया।
कई मजदूरों का शव भी घर पर नहीं लाया जा सका। इस संबंध में उन्होंने ई-मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री को भी आवेदन दिया है।
परिवाद दाखिल किए जाने के बाद न्यायालय की ओर से इसे लेकर सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।