भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
मुरौल और सकरा में बिना अनुमति के अजय निषाद के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया रोड शो। एफएसटी की टीम ने सकरा थाने में दर्ज कराया आचार संहिता के उल्लंघन का मामला।
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चुनाव आयोग की अनुमति के बिना मुरौल और सकरा में रोड शो करने पर मुरौल व सकरा की एफएसटी की टीम ने भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सकरा थाने में दर्ज कराया है। बुधवार को मुरौल की विभिन्न पंचायतों में अजय निषाद के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया था।
गुरुवार को भी भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सकरा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बाइक जुलूस निकालकर रोड शो किया। मामला संज्ञान में आने पर मुरौल के एफएसटी-2 के नर्मदेश्वर सोवेल और सकरा एफएसटी-1 के विजय पांडे ने रोड शो को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सकरा थाने में मामला दर्ज कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।