Bihar Crime News: सकरा में मुर्गा कारोबारी की 250 रुपये के लिए हत्या, पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
रविवार शाम सांघोपट्टी गांव में रुपये को लेकर हत्या का मामला सामने आया है और इस घटना में मुर्गे के कारोबारी पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने शव को महज उसके घर के पास फेंक दिया। मृतक की पहचान व्यवसायी हरिंदर राम (50) के रूप में हुई और घटना के बाद पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह ने सकरा पुलिस को सूचना दी।
संवाद सहयोगी, सकरा। Bihar Crime News: सांघोपट्टी गांव में रविवार की शाम रुपये के विवाद में मुर्गा व्यवसायी हरिंदर राम (50) की पीटकर हत्या कर दी गई और शव को महज सौ कदम की दूरी पर उसके घर के निकट लाकर फेंक दिया गया।
जानकारी के अनुसार, हत्या कर दरवाजे के निकट व्यवसायी का शव फेंके जाने के बाद पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह ने इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी।
व्यवसायी की पत्नी सुधा देवी ने बताया कि रुपये के विवाद को लेकर करिऔना टोला के लोग उसके पति को दुकान से खींचकर ले गए और पीटकर उनकी हत्या कर दी।
बकाया राशि मांगने पर बोले कल दे देंगे
हरिंदर के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि करिऔना टोला गांव के दो लोगों के यहां ₹250 रुपये बाकी थे। सांघोपट्टी चौक स्थित दुकान पर वे लोग मुर्गा लेने आए थे। उसके पिता ने बकाया राशि की मांग की तो उन लोगों ने उस वक्त पैसा नहीं दिया और कहा कि कल दे देंगे।
संतोष का कहना है कि जिन लोगों के यहां पैसा बकाया था, वे लोग कच्ची शराब का धंधा करते हैं। उसके पिता भी उनके यहां शराब पीने गए थे। रेट को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बात वहां खत्म नहीं हुई, जब उसके पिता सांघोपट्टी स्थित दुकान पर आ गए तब वे लोग समूह बनाकर पहुंचे और उन्हें घसीटकर ले गए।
घटनास्थल पर ही हो गई मौत
दुकान से करिऔना टोला की दूरी करीब एक किलोमीटर है। उन लोगों ने वहां उनके साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उसके बाद शव को घर के नजदीक लाकर फेंक दिया।
सरपंच वीरेंद्र पटेल ने बताया कि हरिंदर राम के भाई मनोहर राम से इस घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे डीएसपी (पूर्वी-दो) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरिंदर राम के स्वजन का बयान लिया गया है। उन लोगों ने हत्या की बात कही है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। घटना की छानबीन चल रही है। घटनास्थल के निकट लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया कि मृतक के स्वजन द्वारा अब तक लिखित शिकायत नहीं की गई है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं-
Viral Video: लड़की के विवाह की रस्म का बनाया वीडियो... तो हुआ बवाल, जमकर हुई मारपीट; चले ईंट-पत्थर
Bihar Crime : 8वीं की छात्रा से हैवानियत, 4 दरिंदों ने अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म; एक गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।