CM Nitish Kumar के मंत्री का राजद प्रमुख पर हमला, कहा- वंशवाद व घोटालेबाज के लिए ही लालू पूजनीय
Bihar Election 2025 मंत्री जनक राम ने कहा कि जंगलराज को बिहार की जनता भूली नहीं है। इसके कई उदाहरण आज भी हैं। चंपा विश्वास यूएन विश्वास शिल्पी कांड कृष्णैया हत्याकांड कुछ प्रमुख घटनाएं हैं। भाजपा में कभी ऐसा नहीं होता कि 13 बार एक ही आदमी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाए। यहां गरीब दलित का बेटा भी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति बन सकता है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Politics : राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने रविवार को लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला। सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कहा, भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे लालू प्रसाद को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है। लालू यादव ने हमेशा बिहार के पदाधिकारियों और जनमानस को अपमानित किया।
जंगलराज अब भी लोगों को याद
मंत्री ने लालू प्रसाद व राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर पर कटाक्ष किया। कहा, बिहार के लोगों ने देखा है कि उर्मिला ठाकुर, जिसे भगवान कह रहीं, वह कैसे नेता हैं। लालू सरकार में आइएएस, आइपीएस को गोलियां मारी गईं। जंगलराज को बिहार भूला नहीं है। चंपा विश्वास, यूएन विश्वास, शिल्पी कांड, कृष्णैया हत्याकांड को जब याद करते, लोगों की रूह कांप जाती है। लालू अपने परिवार और घोटालेबाजों के लिए पूजनीय हो सकते हैं।
लालू ने केवल परिवार को बढ़ाया
जनक राम ने कहा, भाजपा में 13 बार एक ही आदमी राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं होता। यहां गरीब, दलित का बेटा भी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति बन सकता है। एनडीए ने परिवारवाद और सरकारी खजाने के लूटपाट को रोका। लालू प्रसाद सजायाफ्ता हो गए तो बेटा को आगे कर दिया। पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया। वह वंशवाद व परिवारवाद करते हैं।
बाबा साहब का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को अपना परिवार मानते हैं। बाबा साहब का अपमान कर लालू प्रसाद ने अपनी कब्र खोद ली है। बिहार का दलित जनता इस बार उन्हें औकात दिखाएगी। उन्होंने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार और बिहारिंयों की प्रतिष्ठा बढ़ी है। राज्य विकास कर रहा है।
मुकेश सहनी का एनडीए में स्वागत
जनक राम ने कहा, 2025 विधानसभा चुनाव में जनता राजद को विरोधी दल का तगमा भी नहीं देगी। जहां से चले थे, वहीं तेजस्वी चले जाएंगे। बैलेट पेपर लूटने व गुंडागर्दी कर जनता के हक को छीनने वाले ही मतदाता सत्यापन कार्य का विरोध कर रहे हैं, जबकि यह जरूरी है सही मतदाताओं को आगे आना और सही तरीके से मतदान होना। उन्होंने मुकेश सहनी को लेकर कहा, यदि वह समाज के हित में कोई फैसला लेते हैं और एनडीए में आना वाहते हैं तो उनका स्वागत है।
हर जिले में सौ बेड का बनेगा छात्रावास
मंत्री ने कहा, 22 विभागों को मिलाकर वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना, जाति-आवासीय प्रमाणपत्र, जमीन के दस्तावेज आदि काम को शिविर लगाकर कराया जाएगा। अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण के लिए पांच नए विद्यालय चालू किए जाएंगे।
छात्रावास में वाईफाई की सुविधा
100 बेड का छात्रावास हर जिले मे चालू होगा। इसमें छात्राओं को हर तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। छात्रावास में वाईफाई की व्यवस्था होगी। इस दौरान मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ,जिला सह कोषाध्यक्ष डा.साकेत शुभम ठाकुर, भारत रत्न यादव आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।