Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WATCH VIDEO: चिराग का आरोप, सीएम नीतीश की पार्टी के लोग बांट रहे पैसे, कुशेश्वरस्थान उपचुनाव का मामला

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 06:10 AM (IST)

    लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने देर रात ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी पर कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव से ठीक पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इसके कई वीडियो भी उन्होंने जारी किए हैं। चिराग की पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है।

    Hero Image
    वीडियो में दिख रहीं महिलाएं पांच-पांच सौ रुपये देने की बात कह रही हैं। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, आनलाइन डेस्क। सीएम नीतीश कुमार और लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के बीच का विवाद किसी से भी छुपा नहीं है। चिराग सीएम पर अारोप लगाने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं, लेकिन 29 और 30 अक्तूबर की दरम्यानी रात को लगाए गए आरोप कुछ अधिक ही संगीन हैं। इसमें चिराग ने कुशेश्वरस्थान उपचुनाव से ठीक पहले जदयू के लोगों की ओर से पैसे बांटने की बात कही है। सुबूत के रूप में कई वीडियो भी शेयर किए हैं। जिसमें महिलाएं 500-500 रुपये दिए जाने की बात कह रही हैं। एक वीडियो में पैसे बांटने के बाद भाग रहा युवक भी दिख रहा है। चिराग की पार्टी ने इस आशय की शिकायत चुनाव आयोग से की है। बाद में तेजस्वी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इससे ठीक पहले चिराग पासवान ने एक बड़ा धमाका करते हुए सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के लोगों पर वोटों को खरीदने का आरोप लगाया है। एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में उन्होंने दरभंगा की कुशेश्वरस्थान सीट के मतदाताओं के बीच रुपये बांटने की बात कही है। इसके प्रमाण के रूप में कई महिलाअों को पैसे मिलने की बात कहते दिखाया गया है। वे कह रही हैं कि पैसे देने वाले ने तीर छाप पर वोट देने को कहा है। साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने के बाद और पैसे देने की बात कही है। चिराग का आरोप है सीएम ने विकास का कोई भी काम नहीं किया है। इसलिए आज वोट खरीदने की नौबत आन पड़ी है। एक वीडिया में तो बाइक सवार एक युवक दिख रहा है जिसे गांव के लोगों ने घेर लिया है। वे इस तरह से पैसे बांटने पर विरोध करते दिख रहे हैं।