Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, मुख्य सचिव 31 को करेंगे तैयारियों की समीक्षा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    Bihar Assembly Election 2025 मुख्य सचिव 31 जुलाई को मुजफ्फरपुर में तिरहुत प्रमंडल के जिलों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में 32 एजेंडों पर चर्चा होगी जिसके लिए विभिन्न विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें चुनाव कर्मियों के डाटा इंट्री सुरक्षा व्यवस्था मतदान केंद्रों पर सुविधाएं और आचार संहिता के उल्लंघन जैसे मुद्दे शामिल हैं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में 31 जुलाई को मुख्य सचिव तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की समीक्षा करेंगे। मुजफ्फरपुर को इस समीक्षा बैठक के लिए मुख्यालय के रूप में चुना गया है, जहां सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी और एसएसपी एकत्रित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक का मोड अभी तय नहीं हुआ है, यह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी या मुख्य सचिव स्वयं यहां आएंगे, इस पर आदेश जारी नहीं हुआ है। समीक्षा बैठक के लिए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने एसएसपी, अपर समाहर्ता, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध सहित 18 विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि इसे समेकित कर बैठक के दौरान पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सके।

    बैठक में कुल 32 एजेंडों पर चर्चा होगी, जिनकी पूरी सूची मुख्यालय द्वारा जिलों को भेजी जा चुकी है। संबंधित विभागों से समय पर रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया गया है। मुख्य सचिव द्वारा 19 जून से विभिन्न प्रमंडलों की समीक्षा की जा रही है।

    अब तक मगध, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया और कोसी प्रमंडल की समीक्षा हो चुकी है। गुरुवार को दरभंगा प्रमंडल की समीक्षा निर्धारित है। इसके बाद 31 जुलाई को तिरहुत, 7 अगस्त को सारण और अंत में 14 अगस्त को पटना प्रमंडल की समीक्षा की जाएगी।

    कुछ प्रमुख एजेंडा जिन पर समीक्षा की जाएगी:

    • विधानसभा चुनाव के लिए कर्मियों के इलेक्शन साफ्टवेयर में डाटा इंट्री की अद्यतन स्थिति।
    • पुलिस कर्मियों के फोर्स डिप्लायमेंट साफ्टवेयर में डाटा इंट्री की अद्यतन स्थिति।
    • सीविजिल एप के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई।
    • मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अनुपालन।
    • अर्द्धसैनिक बलों के आवासन और परिवहन की स्थिति।
    • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामलों की अनुसंधान स्थिति।
    • शराब संबंधित वादों का निष्पादन और लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति।
    • शस्त्र अनुज्ञप्ति और दुकानों का सत्यापन।
    • जिला स्तरीय डिप्लायमेंट प्लान की तैयारी।
    • सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंट स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम के गठन की तैयारी।
    • जिलावार हवाईअड्डों और हेलीपैड की स्थिति।