Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: रुन्नीसैदपुर में फाइनेंस कंपनी से लाखों की लूट का सरगना छोटू सिंह बीबीगंज से गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:01 PM (IST)

    हत्या लूट डकैती व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था बरूराज बंगरी का छोटू सिंह। एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ाया। अहियापुर कथैया बरूराज मोतीपुर करजा समेत उत्तर बिहार के कई थानों में मामले दर्ज। 27 दिसंबर 2024 को रुन्नीसैदपुर में हथियार के बल पर लूट लिए थे छह लाख से अधिक रुपये।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की रुन्नीसैदपुर शाखा से हथियार दिखाकर छह लाख आठ हजार रुपये लूटने वाले गिरोह का सरगना आशुतोष रंजन उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह बरूराज बंगरी का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने बताया शातिर आशुतोष रंजन के विरुद्ध सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के करीब दर्जनभर मामले दर्ज हैं। इससे पूर्व वह कई बार जेल जा चुका है। कई मामलों में वह वांछित है।

    विदित हो कि 27 दिसंबर, 2024 को दिनदहाड़े भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की रुन्नीसैदपुर शाखा में घुसकर चार हथियारबंद बदमाशों ने छह लाख आठ हजार 233 रुपये लूट लिए थे। चार जनवरी 2025 को रुन्नीसैदपुर पुलिस ने बदमाशों को दबोच कर इस घटना का पर्दाफाश किया था।

    बदमाशों के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल जब्त की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार इन बदमाशों में मुजफ्फरपुर के कटरा के रहने वाले राम नरेश सिंह का पुत्र शातिर मुन्ना कुमार सिंह व शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के वंशी पचरा गांव का मुस्कान कुमार सिंह शामिल था।

    बदमाशों ने पुलिस के समक्ष बयान में स्वीकार किया था कि उन्हीं लोगों ने अपने दो अन्य साथी आशुतोष रंजन उर्फ छोटू सिंह व राहुल कुमार के साथ भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की रुन्नीसैदपुर शाखा से लूट की थी। इसी आधार पर इस मामले में आशुतोष रंजन व राहुल कुमार को आरोपित बनाया गया था।

    सीएसपी लूट समेत कई घटनाओं में शामिल रहा छोटू

    मुजफ्फरपुर : पुलिस का कहना है कि छह वर्ष पूर्व 2019 में मोतीपुर इलाके में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या में भी वह शामिल रहा है। इसके अलावा बरूराज में सात वर्ष पूर्व 2018 में सीएसपी कर्मी से लूट को अंजाम देने में भी छोटू व उसके साथी शामिल रहे है।

    2019 में ही करजा इलाके में दो सीएसपी से लूट को अंजाम दिया था। उसके विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों में 2024 में रुन्नीसैदपुर थाने में एक, कथैया थाने में 2017 का एक, अहियापुर थाने में 2019 में एक व बगहा के पटखौली थाने में 2024 का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा भी कई मामले दर्ज हैं।

    इसके लिए अन्य थानों से संपर्क कर रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद अहियापुर समेत कई थानों से सीतामढ़ी पुलिस संपर्क कर उसके पूर्व के रिकार्ड की जानकारी ली है। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले से संबंधित लंबित मामलों में उसे रिमांड पर लेने की कवायद की जाएगी।

    comedy show banner