Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: चांदनी चौक-भगवानपुर सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू, खत्म होगी जाम की समस्या

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:36 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक-भगवानपुर सिक्स लेन सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। पुल निर्माण विभाग ने भगवानपुर गोलंबर के पास काम शुरू किया है जिसमें लगभग 44 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च होंगे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। सिक्स लेन बनने से हाईवे पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। चांदनी चौक-भगवानपुर और रामदयालु तक सिक्स लेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को पुल निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंताओं की टीम ने भगवानपुर गोलंबर के पास नाला से सुपर साकर मशीन से पानी निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद डिवाइडर को तोड़कर करीब सौ मीटर आगे चांदनी चौक की ओर मोड़ा गया। इस सड़क को सिक्स लेन बनाने पर करीब 44 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका टेंडर हो चुका है। सीएम के आने की संभावना को देखते हुए चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

    इसके बनने के बाद सर्विस लेन समाप्त हो जाएगा। इसपर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। उसे भी हटा दिया जाएगा। फिलहाल भगवानपुर गोलंबर और चांदनी चौक के पास से ऑटो स्टैंड को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। ताकि वहां पर जाम की समस्या नहीं हो।

    विदित हो कि रविवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिक्स लेन के कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने अतिक्रमण हटाते हुए शीघ्र काम को पूरा करने का निर्देश दिया। इस सिक्स लेन के बन जाने पर हाईवे पर लगने वाला जाम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान इस पथ का अवलोकन किया था। फिर कैबिनेट की बैठक में इसके चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। पुल निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके दूसरे फेज में चांदनी चौक से बखरी तक फोरलेन निर्माण भी किया जाना है। इसकी भी प्रक्रिया चल रही है।