बिहार में बलथर थाने पर हिंसा का मिला सीसीटीवी फुटेज, पटना से आई एक्सपर्ट की टीम
West champaran news पूरे घटनाक्रम की जांच को पहुंचे डीआईजी 11 लोगों को थाने पर हमला और हवलदार की हत्या के आरोप में भेजा जेल मामले में अलग- अलग चार प्राथमिकी दर्ज सैकड़ों लोग नामजद सीसीटीवी फुटेज रिकवर करने के लिए पटना से आई एक्सपर्ट की टीम।
बेतिया/सिकटा, जासं। बलथर थाने में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। बावजूद इसके पुलिस को हिंस से संबंधित कुछ फुटेज मिला है। सीसीटीवी फुटेज रिकवर करने के लिए पटना से एक्सपर्ट की टीम आई है, जो सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, उपद्रवियों को चिन्हित कर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ हीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। इस मामले में गिरफ्तार 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच के लिए सोमवार को डीआईजी प्रणय कुमार प्रवीण और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा पहुंचे। करीब तीन घंटे तक थाने एवं अलग- अलग जगहों का जायजा लिया। डीआईजी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा दो लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल हैं। डीआईजी ने बताया कि मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारियां हो रही है।
मधुमक्खियों का आक्रमण का मिला फुटेज
अभी तक मिले कुछ सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि आर्यानगर का अनिरूद्ध प्रसाद यादव थाना परिसर में लगे चापाकल पर पानी पीने गया था। वहां कुछ मधुमक्खियां थीं, जिसे उसने मार दिया। उसके बाद कुछ मधुमक्खियां उसे काटने लगीं। मधुमक्खियों से युवक को बचाने के लिए एक चौकीदार ने उसके शरीर पर कंबल डाला। चौकीदार उसे बचाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि डीआईजी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सका है। इस घटना की वीडियो से हमलावरों की पहचान की जा रही है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए
1. रंजीत पटेल- बलथर
2.चानसी पटेल- बलथर
3. बिजली बैठा- बलथर
4.साहेब पटेल - बलथर
5.विद्या पटेल- बलथर
6.हरेन्द्र साह- बलथर
7.राजू पटेल- बलथर
8. नितेश पटेल- बलथर
9. राजन कुमार- बलथर
10. मुन्ना पटेल - बलथर
11. किशोरी साह- आर्यानगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।