CBSE Class 12th Result 2022: समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय में अंजली ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर
CBSE Class 12th Result 2022 Updates सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय में अंजली कुमार ऋषि राज कुमार कुमार ऋषभ कुमारी अनुराधा मो. मोदिश इमाम मोबशशि ने शानदार प्रदर्शन किया ।

समस्तीपुर, जासं। CBSE Class 12th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्राचार्य एसपी राम ने बताया कि विद्यालय के 45 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। विद्यालय की अंजली कुमारी ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी। वहीं ऋषि राज ने 91 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय, कुमार ऋषभ ने 84 प्रतिशत लाकर तृतीय, कुमारी अनुराधा ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ और मो. मोदिश इमाम मोबशशिर ने 82.4 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया।
सीबीएसई 12वीं साइंस में प्रीति व आकाश अव्वल
अभी तक की जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक नवोदय विद्यालय की प्रीति को मिला। उसे 95.6 फीसद एवं संत पॉल बिरिङ्क्षसहपुर के आकाश को 95.4 फीसद अंक मिला है।
केंद्रीय विद्यालय में अंजली व डीएवी में निशु ने किया टॉप
केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राचार्य एसपी राम ने बताया कि विद्यालय के 45 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। विद्यालय की अंजली कुमारी ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी, वहीं ऋषि राज 91 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर रहा। कुमार ऋषभ ने 84 प्रतिशत, कुमारी अनुराधा 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ और मो. मोदिश इमाम मोबशशिर ने 82.4 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल में बारहवीं की परीक्षा में निशु ने सर्वाधिक 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके अलावा मास्टर यशराज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व अमित कुमार ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशु व यशराज का साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलाजी विषय था जबकि अमित का फिजिक्स, केमेस्ट्री व गणित है। डीएवी में सूरज सिन्हा ने अंग्रेजी में 94, अमित कुमार ने गणित में 95, तन्मय राज ने फिजिक्स में 95, केमेस्ट्री में रुचि कुमारी, मास्टर यशराज व अमित कुमार ने 95, बायोलाजी में रुचि कुमारी ने 97, फिजिकल एजुकेशन में मृणाल राज ने 98 और इंफारमेशन टेक्नोलाजी में तन्मय राज ने 98 अंक प्राप्त किया। प्राचार्य नीरज कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि विद्यालय से 62 छात्र ने परीक्षा दिया था। इसमें शत प्रतिशत सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।