Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयन के लिए होगा कैंपस प्लेसमेंट, इन विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    बिहार के पालीटेक्निक संस्थानों में 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए पूल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। हिंडाल्को कंपनी डिप्लोमाधारियों का चयन करेगी और चयनित छात्रों को 3.5 लाख से अधिक का पैकेज मिलेगा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। प्रदेश के सभी पालीटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए पूल प्लेसमेंट ड्राइव होगी। इसमें वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट होगा। मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल ब्रांच के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा चार अगस्त को होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी अगले राउंड में पहुंचेंगे। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार पांच अगस्त को होगा। इसी आधार पर अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

    इसको लेकर राजकीय पालीटेक्निक समेत राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेजों के सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है। बताया गया कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसकी सूचना दी जाए। इसके लिए कालेज के टीपीओ यानी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर को अधिकृत किया गया है।

    उड़ीसा की हिंडाल्को कंपनी डिप्लोमाधारियों का चयन करेगी। पूल कैंपस ड्राइव के लिए राज्य प्रावैधिक परीक्षा पर्षद से लिंक जारी किया गया है। इसपर विद्यार्थी अपनी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। आवेदनों के आधार पर कंपनी आवेदकों को शार्ट लिस्ट करेगी। इसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

    चार अगस्त को चयनित छात्रों को नवीन राजकीय पालीटेक्निक पटना पहुंचना होगा। चयन के बाद 3.5 लाख से अधिक का पैकेज मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थी के दसवीं व डिप्लोमा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक जरूरी हैं। अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को कंपनी के प्रविधान के अनुसार तीन शिफ्टों में कार्य करना होगा। इसमें नाइट शिफ्ट भी शामिल है।

    नए सत्र की कक्षाएं 28 से होंगी संचालित

    प्रदेशभर के पालीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन 28 जुलाई से होगा। सत्र 2025-26 के तहत संचालित होने वाली कक्षाओं के लिए पूर्व से जारी आदेश को संशोधित किया गया है। बताया गया कि पहले सोमवार से कक्षाओं का संचालन होना था, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के लिए अवधि बढ़ाने के कारण इसमें बदलाव किया गया है।

    पहले दिन नौ ने लैट्रल एंट्री से कराया नामांकन

    प्रदेश के पालीटेक्निक संस्थानों से लैट्रल एंट्री से नामांकन की शुरुआत रविवार को हुई। पहले दिन राजकीय महिला पालीटेक्निक में नौ छात्राओं ने नामांकन लिया। नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई तक चलेगी। संस्थान के पांच ब्रांचों के लिए 38 विद्यार्थियों की सूची आवंटित की गई है। इसमें सिविल में पांच, कंप्यूटर साइंस में एक, इलेक्ट्रानिक्स में एक व इलेक्ट्रिकल ब्रांच में दो छात्राओं ने नामांकन लिया।