Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSEB, Bihar Board 10th Result 2021 @ onlinebseb.in: उत्तर बिहार के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, यहां चेक करें रिजल्ट

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 04:24 PM (IST)

    BSEB Bihar Board Result 2021 onlinebseb.in bsebssresult.com बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार को दोपहर बाद 330 बजे मैट्र‍िक परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया। इसमें मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा।

    Hero Image
    BSEB, Bihar Board Intermediate result 2021: उत्तर बिहार के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

    मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। BSEB, Bihar Board Result 2021 @ onlinebseb.in & bsebssresult.com: पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी मैट्र‍िक परीक्षा 2021 के परिणाम में उत्तर बिहार के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। सभी आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए इस क्षेत्र के बच्चे टॉपर्स की सूची में अपना स्थान दर्ज कराने में सफल रहे। इस परीक्षा का परिणाम onlinebseb.in, bsebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb व biharboardonline.com में से क‍िसी एक क्‍ल‍िक कर देख सकते हैं। इसमें आपको 10वीं परीक्षा पर‍िणाम एक ल‍िंक द‍‍िखेगा। ज‍िसको क्‍ल‍िक करने के बाद रोल कोड और रोल नंबर की सहायता से पर‍िणाम देखा जा सकता है।  इस परीक्षा में जिले से कुल 75 हजार 551 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस बार प‍िछले साल की तुलना में छात्राओं ने अपनी सहभाग‍िता अधि‍क द‍‍िखाई। करीब पांच हजार से अध‍िक छात्राएं इसमें शाम‍िल हुई थीं। कुल 35 हजार 160 छात्र और 40 हजार 391 छात्राओं ने मैट्र‍िक परीक्षा दी। इस बार चार आदर्श केंद्र थे। जहां तक पिछले वर्ष यानी 2020 की बात है तो इस बार करीब 10 हजार 280 अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि हमलोग इस बार के परिणाम की तुलना पिछले साल से करें तो उस समय भी बेहतर स्थिति थी। हालांकि 2020 में मुजफ्फरपुर का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा था। उसकी तुलना में छोटे जिलों मसलन शिवहर, समस्तीपुर और दरभंगा के छात्र-छात्राओं ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था। खासकर लड़कियों ने।