BSEB, Bihar Board Result 2021: परिणाम घोषित होते ही दिखी जानने की उत्सुकता, साइट क्रैश होने पर हुए बेचैन
BSEB Bihar Board Result 2021 onlinebseb.in bsebssresult.comबिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कराने के बाद आज परिणाम की घोषणा भी कर दिया है। शुरू में परीक्षार्थी की बेचैनी के कारण साइट क्रैश कर गया था। बाद में सबकुछ सामान्य हो गया।

मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। BSEB, Bihar Board Result 2021 @ onlinebseb.in & bsebssresult.com:बिहार बोर्ड ने तत्परता का परिचय देते हुए न केवल परीक्षा का आयोजन समय से करा लिया, वरन परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे परिणाम जारी किया गया। यहां इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की बात हो रही है। 19 मार्च को कॉपी का मूल्यांकन पूरा होने के बाद टॉपर्स वैरिफिकेशन भी पूरा कर लिया गया। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन ही जारी किया। इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर एक लिंक के माध्यम से देखा जा रहा है। जहां तक मुजफ्फरपुर का प्रश्न है तो इस बार छात्र की तुलना में छात्राएं अधिक संख्या में परीक्षा में शामिल हुई थीं। कुल 54,734 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे। इसमें 28,114 छात्राएं और 26,620 छात्र थे। जहां तक पिछले साल के परीक्षा परिणाम का सवाल है तो वह बहुत बेहतर नहीं रहा था। इस बार की परीक्षा का आयोजन कोरोना और लॉकडाउन के साये में हुआ है। इसकी वजह से तरह तरह की आशंकाएं जाहिर की जा रही थीं।
बोर्ड ने पूरी तत्परता दिखाई
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गुरुवार को इसके बारे में चुप्पी साधे जाने के कारण इस परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के दिलों की धड़कनें बढ़ थी। खासकर कोरोना लॉकडाउन के कारण इस बार उस स्तर की तैयारी नहीं हो सकी थी। इस बार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने पूरी तत्परता दिखाई है। जैसे ही मूल्यांकन का काम पूरा हुआ, वैसे ही मार्क्स फीड करने के लिए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का सहारा लिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि एक सप्ताह से भी कम समय के अंदर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई।
परीक्षार्थियों के लिए यह बेहतर होगा कि वे http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। हालांकि जैसा हर बार होता आया है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ घंटे पहले से लेकर घंटो बाद तक इस साइट पर एरर दिखता है। ऐसी हालत में कुछ निजी होस्ट की मदद से आप परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होता है। जैसा अक्स देखा गया है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ ही देर के बाद ओवर ट्रैफिक के कारण पेज एरर की शिकायत होने लगती है। इस स्थिति को टालने के लिए परिणाम जारी होने के साथ ही लिंक के सहारे परिणाम देख लेना बेहतर होगा। इसके लिए पहले से ही रोल नंबर और रोल कोड को तैयार कर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।