Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा के प्यार में पागल साली की करतूत जान कांप जाएगी रूह, सगे भाई की रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 12:00 PM (IST)

    जीजा के प्यार में पागल साली की करतूत जानकर आपकी रूप कांप जाएगी। बिहार के मुजफ्फरपुर में जीजा-साली के प्रेम का विरोध करने पर रितेश कुमार की बेरहमी से प ...और पढ़ें

    Hero Image
    जीजा के प्यार में पागल साली ने सगे भाई की रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, कांटी (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहां खरगी गांव में जीजा-साली के प्रेम का विरोध करने पर रितेश कुमार को घर के अंदर ही उसके स्वजन ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

    साक्ष्य को छिपाने के लिए उसके शव को जलाने का प्रयास किया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव के अवशेष को जब्त किया है। घर के अंदर से खून लगे लाठी और रॉड भी जब्त किया है। खून के छींटे मिटाने के लिए घर को धोया भी गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएसएल की टीम ने घर के अंदर खून के धब्बे को संग्रहित किया है। इस मामले में रितेश की पत्नी खुशबू कुमारी ने छह नामजद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

    मुख्य आरोपी कोमल कुमारी गिरफ्तार 

    दर्ज एफआईआर में उसने पति के बहनोई मीनापुर थाना के हरका मानशाही गांव के संजीव सिंह, भाई संजय सिंह, भाभी रितु देवी, पिता भगवान सिंह, मां शीला देवी व बहन कोमल कुमारी शामिल है। पुलिस ने कोमल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।

    इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस अवसर पर कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय मौजूद थे।

    मृतक की पत्नी ने बताई पूरी कहानी

    एफआईआर में खुशबू कुमारी ने बताया कि उसके पति रितेश कुमार के साथ उसके बहनोई संजीव सिंह व भाई संजय सिंह दुर्व्यवहार करते थे। इससे तंग आकर वे उसके व बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर शहर में रहते थे।

    उसने आरोप लगाया कि उसकी शादी-शुदा ननद कोमल कुमारी का बहनोई संजीव सिंह से प्रेम संबंध चल रहा था। इसका विरोध उसका पति करता था।

    23 जुलाई को संजीव सिंह व संजय सिंह उसके पति को बुलाकर घर ले गए। इसके बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसे अपने मृत पति का अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिया और शव को जला दिया। इसकी सूचना उसके मायके वाले ने पुलिस को दिया।

    पुलिस उपाधीक्षक ने क्या कहा

    पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया,

    कोमल व उसके बहनोई के बीच मधुर संबंध की बात बताई गई है। रितेश की हत्या के सभी आरोपित उसके स्वजन ही है। घटना के पीछे संपत्ति विवाद की बिंदु पर भी जांच की जा रही है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। -अभिषेक आनंद, पुलिस उपाधीक्षक, मुजफ्फरपुर पश्चिमी

    यह भी पढ़ें: शादीशुदा युवक ने दोस्त की पत्नी संग बनाए अवैध संबंध, अपराधियों ने बीच सड़क पर मारी गोली; प्रेमिका पर हत्या का आरोप

    Bihar News: बिहार में जीआरपी की पिटाई से युवक का पेट फटा, आंतें आ गईं बाहर; परिवार वालों ने किया हंगामा