Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRABU : दीक्षांत समारोह में एकेडमिक प्रोसेशन का नेतृत्व करेंगे रजिस्ट्रार, उसके बाद होंगे संकायाध्यक्ष

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    BRA Bihar University 25 अगस्त को दीक्षा समारोह होगा जिसमें रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा एकेडमिक प्रोसेशन का नेतृत्व करेंगे। कुलपति प्रो. डीसी राय ने आडिटोरियम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। पीजी और पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि गुरुवार तक है। समारोह छह वर्षों बाद हो रहा है जिसके लिए ऑडिटोरियम का नवीनीकरण किया जा रहा है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षा समारोह में एकेडमिक प्रोशेसन का नेतृत्व रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा करेंगे। यह प्रोशेसन विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन से निकलकर आडिटोरियम पहुंचेगा।

    प्रोसेशन में रजिस्ट्रार के बाद संकायाध्यक्ष (डीन आफ फैकल्टीज) होंगे। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक, कुलपति, कुलाधिपति, कुलाधिपति के अतिथि, विशिष्ट अतिथि, पूर्व कुलपति, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य और अंत में सिंडिकेट के सदस्य शामिल होंगे।

    राजभवन की ओर से दीक्षा समारोह के लिए निर्धारित स्टैच्युट के अनुसार ही दीक्षा समारोह में एकेडमिक प्रोशेसन से लेकर अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। एकेडमिक प्रोसेशन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही रूट चार्च का निर्धारण कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। आयोजन को लेकर पूर्व कुलपतियों को भी विश्वविद्यालय की ओर से आमंत्रण भेजा जाएगा।

    दूसरी ओर आडिटोरियम में बैठने के लिए विशेष व्यवस्था होगी। सभी संकायावार शोधार्थियों को एक साथ बैठाया जाएगा। वहीं संकायाध्यक्षों के लिए भी इसी प्रकार की सीटिंग अरैंजमेंट की जानी है। सीटिंग अरेंजमेंट इस प्रकार होगा कि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

    दीक्षा समारोह का आयोजन करीब छह वर्षों के बाद किया जा रहा है। इसके लिए आडिटोरियम के रंग - रोगन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं इसके भीतर भी कई प्रकार के निर्माण समेत अन्य कार्य पूरा किया जा रहा है। आडिटोरियम में आवाज गूंजने की समस्या न रहे। इस पर भी काम किया जा रहा है।

    विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि आवाज न गूंजे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दूसरी ओर पीजी स्तरीय कोर्स के दो सत्रों के टापरों और पीएचडी करने वाले शोधार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि गुरुवार तक है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय की ओर से तिथि का विस्तार किया जा सकता है।

    आडिटोरियम में हो रहे सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य

    दीक्षा समारोह को लेकर कुलपति प्रो. डीसी राय ने बुधवार को आडिटोरियम का निरीक्षण किया। यहां हो रहे सिविल और इलेक्ट्रिक कार्य को उन्होंने देखा और प्रगति पर असंतुष्टि जताई। आडिटोरियम के भीतर स्थित कमरा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों के लिए होगा।

    इसमें लगाए जाने वाले टाइल्स से लेकर रंग-रोगन की जानकारी ली। दूसरी ओर आडिटोरियम में वायरिंग का कार्य हो रहा है। साउंड सिस्टम भी लगाया जाना है। इसके बाद इसका ट्रायल किया जाएगा। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारी चल रही है।