Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRABU : वित्त पदाधिकारी ने पद ग्रहण करने के 15 दिनों में दिया इस्तीफा, हो रही तरह-तरह की चर्चा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    Bihar News मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नए वित्त अधिकारी अविनाश कुमार ने पदभार संभालने के 15 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। विश्वविद्यालय के अधिकारी स्वास्थ्य कारणों से उनके अवकाश मांगने की बात कह रहे हैं जबकि राजभवन ने 31 जुलाई को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। उनके इस्तीफे से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नए वित्त अधिकारी अविनाश कुमार ने पद संभालने के 15 दिनों के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। हालांकि उनसे इस बाबत संपर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए कारण का पता नहीं चल सका। प्राक्टर प्रो.बीएस राय ने बताया अधिकारिक रूप से अब तक इस्तीफे की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। बहुत संभावना है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

    विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें तो स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अविनाश कुमार अवकाश चाह रहे थे। दूसरी ओर विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह की तैयारी के कारण उन्हें अवकाश नहीं मिल रहा था। बताते हैं कि मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उनसे इस्तीफा मांगा गया है।

    विदित हो कि राजभवन की ओर से 31 जुलाई को अधिसूचना जारी करते हुए बिहार विश्वविद्यालय में फाइनेंशियल एडवाइजर व वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति का निर्देश जारी किया गया था।

    कैंपस में शुक्रवार शाम से ही वित्त पदाधिकारी के इस्तीफा की चर्चा होने लगी। पद संभालने के 15 दिनों के भीतर वित्त पदाधिकारी के इस्तीफा से विश्वविद्यालय में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।