BRABU: श्रीकृष्ण सिंह प्रेक्षागृह में होगा दीक्षांत समारोह, महान विभूतियों के नाम से जाने जाएंगे तीन भवन
BRA Bihar University आडिटोरियम परीक्षा भवन और कम्युनिटी हाल का होगा नामकरण। महापुरुषों के नाम का लगेगा बोर्ड। एलएस कालेज मैदान से विश्वविद्यालय जाने वाली सड़क पर बनेगा विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार। सीनेट हाल में कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में मिली मंजूरी। श्रीकृष्ण सिंह प्रेक्षागृह में छठे दीक्षा समारोह के दौरान तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छह वर्ष बाद हो रहे दीक्षा समारोह का आयोजन 25 अगस्त को श्रीकृष्ण सिंह प्रेक्षागृह में होगा। इसमें जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां शामिल होंगे।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तीन भवनों का नामाकरण विभूतियों के नाम पर किया गया है। इसमें आडिटोरियम, कम्युनिटी हाल और विश्वविद्यालय परीक्षा भवन शामिल है।
विश्वविद्यालय का सामुदायिक भवन का नामाकरण राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर रखने पर सहमति बनी। विश्वविद्यालय परीक्षा भवन अब आचार्य जेबी कृपलानी परीक्षा भवन के नाम से जाना जाएगा।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीसी राय की अध्यक्षता में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में बुधवार को विश्वविद्यालय के तीन भवनों को नामाकरण विभूतियों के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा गया। इसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।
इन भवनों पर महापुरुषों के नाम का बोर्ड भी लगाया जाएगा। दीक्षा समारोह से पहले यह कार्य पूरा हो जाएगा। दूसरी ओर विश्वविद्यालय में दो स्थानों पर गेट का निर्माण होगा।
एलएस कालेज मैदान के दक्षिणी हिस्से पर विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर मुख्य द्वार का निर्माण होगा। इससे विश्वविद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थियों को कैंपस की जानकारी मिल सकेगी।
फिलहाल, विश्वविद्यालय जाने वाले छात्र कई बार जानकारी के अभाव में पीजी विभागों में तो कभी एलएस कालेज में पहुंच जाते हैं। दूसरा गेट वीसी आवास के पास बनेगा।
प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि दो गेट निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 25 अगस्त को होने वाले दीक्षा समारोह में पीजी के दो सत्रों के 52 टापरों को गोल्ड मेडल, रैंक सर्टिफिकेट और डिग्री दी जाएगी। वहीं पीएचडी के 92 शोधार्थियों को सर्टिफिकेट मिलेगा।
अनुमानित खर्च का बजट सिंडिकेट में नहीं हुआ प्रस्तुत
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में दीक्षा समारोह की तैयारियों के बीच पिछले दिनों वित्त अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया। इस कारण वित्त समिति की बैठक नहीं हो सकी। ऐसे में दीक्षा समारोह में होने वाले अनुमानित खर्च का बजट सिंडिकेट में प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
सदस्यों ने बताया कि मदवार खर्च का अनुमानित आंकड़ा तैयार कर प्रस्तुत करना चाहिए था। सिंडिकेट सदस्यों ने समारोह की तैयारियों के लिए होने वाले खर्चों के लिए कुलपति को अधिकृत कर दिया।
सात ही संतुलित खर्च किए जाने पर सहमति बनी। दूसरी ओर इसे सिंडिकेट की अगली बैठक में स्वीकृति प्रदान किए जाने का निर्णय हुआ। सिंडिकेट की बैठक का मुख्य मुद्दा दीक्षा समारोह ही था।
इसके लिए विश्वविद्यालय में अनेक कार्य हो रहे हैं। भवनों का रंग -रोगन से लेकर पेवर ब्लाक बिछाने और न्यू गेस्ट हाउस में भी कार्य हो रहे हैं।
शिक्षकों के प्रमोशन का मुद्दा उठा
लंबे समय बाद हुई सिंडिकेट की बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन का मुद्दा उठा। डा. रमेश गुप्ता ने कई विषयों में शिक्षकों के लंबित पदोन्नति का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सीनेट की बैठक में भी इसकी मांग की गई थी। इस पर कुलपति ने कहा कि दीक्षा समारोह के बाद इस पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।