BRA Bihar University : स्नातक के लिए विश्वविद्यालय तैयार करेगा इंटर्नशिप प्रोग्राम, इस स्तर पर चल रही तैयारी
BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम तैयार कर रहा है जो चार वर्षीय पाठ्यक्रम के पांचवें सेमेस्टर में अनिवार्य होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। विश्वविद्यालय उद्योगों और संस्थानों से करार का फायदा छात्रों को देगा और जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब स्नातक के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम तैयार होगा। इसके अनुसार छात्र-छात्राओं को उद्योग समेत अन्य संस्थानों में इंटर्नशिप करनी होगी। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य है।
स्नातक के पांचवें सेमेस्टर में विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप करना होगा। इसके लिए कुल 100 अंकों का निर्धारण किया गया है। वहीं इंटर्नशिप के लिए चार क्रेडिट निर्धारित हैं। विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
फिलहाल, सत्र 2023-27 में नमांकित विद्यार्थियों के लिए फोर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के बाद विद्यार्थी फिफ्थ सेमेस्टर में जाएंगे। ऐसे में इससे पहले ही विश्वविद्यालय की ओर से इंटर्नशिप नीति तैयार की जाएगी।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न उद्योगों व संस्थानों से हुए करार का भी फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा। यहां से भी वे इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसकी अवधि व प्रारूप समेत अन्य प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
दूसरी ओर स्थानीय औद्योगिक क्षेत्रों व इंडस्ट्री से लेकर अन्य संस्थानों में जाकर भी विद्यार्थी इंटर्नशिप कर सकेंगे। विश्वविद्यालय शीघ्र गाइडलाइन जारी करेगा। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा.आलोक प्रताप सिंह ने बताया पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप जरूरी है। इसको लेकर जल्द पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।