Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: विश्वविद्यालय को मिलेंगे संस्कृत के 12 शिक्षक, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:55 AM (IST)

    BRA Bihar University बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने संस्कृत के 71 सहायक प्राध्यापकों की सूची जारी कर दी है जिनमें से 12 बीआरबीयू को मिलेंगे। शिक्षा विभाग जल्द ही सूची विश्वविद्यालयों को भेजेगा। आरक्षण और वरीयता के आधार पर विश्वविद्यालय आवंटित किए गए हैं जिसके बाद काउंसिलिंग होगी। दूसरी ओर राजनीति विज्ञान के प्राध्यापकों की सूची का इंतजार है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शीघ्र संस्कृत के शिक्षक मिलेंगे। बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग ने साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले 71 सहायक प्राध्यापकों की सूची जारी करते हुए उनके लिए विश्वविद्यालयों का आवंटन किया है। बीआरएबीयू को 12 सहायक प्राध्यापक मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही सहायक प्राध्यापकों की सूची संबंधित विश्वविद्यालयों को भेजी जाएगी। आयोग ने विभिन्न आरक्षण कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों की ओर से दिए गए अधिमानता क्रम व उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर उन्हें विश्वविद्यालय का आवंटन किया है।

    इसी आधार पर विश्वविद्यालयों में काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करते हुए योगदान व पदस्थापन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरी ओर विश्वविद्यालयों को अब तक राजनीति विज्ञान के लिए भी चयनित सहायक प्राध्यापकों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।

    ऐसे में संस्कृत के शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने में विलंब हो सकता है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय में पिछले दिनों होम साइंस व अंग्रेजी में चयनित सहायक प्राध्यापकों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें आधा दर्जन सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाणपत्र पर संदेह है।

    इसे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से संबंधित विश्वविद्यालय व शिक्षा विभाग को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया है। इससे अब तक इन दोनों विषयों में शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है।

    संस्कृत महाविद्यालय दीक्षारंभ का समापन समारोह

    मुजफ्फरपुर: डा.रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, मालीघाट में साप्ताहिक संस्कृत दिवस व दीक्षारंभ कार्यक्रम का जयमंगल प्रसाद की अध्यक्षता में समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रचार्य डा.वीरेंद्र ने संस्कृत को देव भाषा बताया। मौके पर अवधेश झा, मीरा कुमारी आदि थीं।