Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: टापर्स की सूची को एकेडमिक काउंसिल की मंजूरी, इस आधार किया गया चयन

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:35 AM (IST)

    BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई जिसमें दीक्षांत समारोह के लिए टापर्स की सूची और रजिस्ट्रेशन फीस को मंजूरी दी गई। एमबीए कोर्स में डुअल स्पेशिलाइजेशन को लागू करने पर भी सहमति बनी। स्नातक के एईसी सिलेबस की समीक्षा के लिए कमेटी गठित होगी और पीजी टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

    Hero Image
    एकेडमिक काउंसिल की बैठक को संबोधित करते कुलपति। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षा समारोह को लेकर गुरुवार को सीनेट सभागार में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें समारोह के लिए तैयार टापर्स की सूची को स्वीकृति दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकों के आधार पर सूची तैयार की गई थी। काउंसिल ने अंकों के आधार पर टापर्स के चयन के निर्णय पर सहमति जताई। वहीं समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस पर स्वीकृति दी गई है। कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने कहा रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गई है, लेकिन टापर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए एक और मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से दीक्षा समारोह को लेकर की गई थी।

    वहीं एमबीए कोर्स में डुअल स्पेशिलाइजेशन लागू करने पर भी सहमति बन गई है। कोर्स का आर्डिनेंस रेगुलेशन भी स्वीकृत हो गया। काउंसिल ने कोर्स के लिए दो सदस्यों के चयन के लिए कुलपति को अधिकृत किया है। अध्यक्षता कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने की।

    इसमें कुलसचिव प्रो.समीर कुमार शर्मा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो.राम कुमार के साथ ही सभी संकायों के डीन, काउंसिल के सभी सदस्य, पहली बार सदस्य बने सोशल साइंस से सौरव राज, विज्ञान से राजेश कुमार, वाणिज्य से डा.चौधरी साकेत कुमार व मानविकी से सुशांत कुमार मौजूद थे।

    एईसी के सिलेबस को रिव्यू करेगी कमेटी

    स्नातक के एईसी के सिलेबस को भी काउंसिल की बैठक में रखा गया है। कुलपति ने कहा कि पहले सिलेबस कमेटी के समक्ष रखें। इसके बाद एकेडमिक काउंसिल से इसे स्वीकृति दी जाएगी। कुलानुशासक ने बताया चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए एईसी के सिलेबस को लेकर शीघ्र कमेटी बनेगी। उधर, पीजी के सिलेबस पर भी चर्चा हुई। इसकी खामियां दूर की जाएंगी। इसे सिलेबस कमेटी का गठन कर शीघ्र दूर कर लिया जाएगा।

    दो सत्रों के पीजी टापर्स को मिलेगा मेडल

    दीक्षा समारोह में दो सत्र के पीजी के टापर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पीजी सत्र 2021-23 व 2022-24 के कुल 59 टापर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पीएचडी उत्तीर्ण 157 अभ्यर्थियों को उपाधि दी जाएगी। वहीं डीएससी व डिलीट के लिए एक-एक अभ्यर्थी की सूची को काउंसिल से स्वीकृति मिली है। दीक्षांत समारोह में पूर्व के ड्रेस कोड को ही स्वीकृति दी गई है।