BRA Bihar University: स्नातक में नामांकन के लिए 21 को जारी होगी सेकेंड लिस्ट, 22 से ले सकते एडमिशन
BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कालेजों में स्नातक सत्र 2025-29 के नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को जारी होगी। पहली लिस्ट में 35% छात्रों ने नामांकन नहीं कराया। दूसरी लिस्ट के आधार पर 22 से 26 जुलाई तक नामांकन होगा और कक्षाएं जुलाई अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होंगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 21 जुलाई को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होगा। पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर शुक्रवार तक नामांकन का समय दिया गया था। अंतिम दिन कालेजों में भीड़ रही।
वहीं, मनचाहा कालेज नहीं मिलने सहित अन्य कारणों से करीब 35 फीसदी अभ्यर्थी पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी टर्न-अप नहीं हुए। सेकेंड लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का नामांकन 22 से 26 जुलाई तक हो सकेगा। स्नातक नए सत्र की कक्षाएं जुलाई के अंतिम या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। शुक्रवार की देर शाम तक करीब 75 हजार सीटों पर नामांकन होने की बात बताया जा रहा है।
डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी कालेज शनिवार तक पोर्टल पर नामांकन
रिपोर्ट अपडेट कर देंगे, तब सही स्थिति स्पष्ट हो सकेंगे। विश्वविद्यालय ने अगले सप्ताह सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करने का प्रस्ताव रखा गया है। 21 जुलाई को सेकेंड लिस्ट जारी होगी।
22 जुलाई से कालेजों में नामांकन शुरू हाेगा। स्नातक में नामांकन को लेकर बता दें कि कुल 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली मेरिट लिस्ट में 1.27 लाख अभ्यर्थियों को जगह मिली है। सेकेंड मेरिट लिस्ट में करीब 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के नाम आने की संभावना है। पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं कराने वाले छात्रों का सेकेंड लिस्ट में नाम नहीं रहेगा।
आधा दर्जन विषयाें में निराशाजनक नामांकन
मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेरिट लिस्ट 1.27 लाख अभ्यर्थियाें की जारी की गई थी। इसमें इतिहास, हिंदी, जूलाजी , कामर्स सहित कुछ विषयाें में अच्छा नामांकन हुआ है। वहीं आधा दर्जन विषयाें में नामांकन की स्थिति निराशाजनक रही। खास तौर पर लिट्रेचर में नामांकन की स्थिति कम होने की बात बताया जा रहा है।
शहर के एक प्रमुख कालेज के शिक्षक ने बताया कि पहले 12 जुलाई तक नामांकन के लिए समय दिया गया था। इसके बाद 18 जुलाई तक बढ़ाया गया। लेकिन, इसमें भी छात्र नहीं आए। अभ्यर्थियाें काे नामांकन के लिए फाेन करके भी बुलाना पड़ रहा है। कमाेबेश ऐसी स्थिति अधिकतर कालेजों में है। दूसरी ओर बड़ी संख्या में छात्र संबद्ध कालेज के स्पाट एडमिशन का इंतजार कर रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।