BRA Bihar University: अंकों के असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए हर महीने होगी स्क्रूटनी कमेटी की बैठक
BRA Bihar University अब हर महीने स्क्रूटनी कमिटी की बैठक होगी। यह निर्णय मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों से असंतुष्ट छात्रों के आवेदनों पर विचार करने के लिए लिया गया है। छात्र आरटीआइ के तहत प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि छात्र संवाद में कई छात्रों ने प्राप्तांकों को लेकर शिकायत की है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब हर महीने स्क्रूटनी कमिटी की बैठक होगी। इसमें मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों से असंतुष्ट विद्यार्थियों के रिटोटटलिंग संबंधित आवेदन पर समिति के सदस्य विचार करेंगे। इसके लिए पूर्व में ही विश्वविद्यालय स्तर से समिति का गठन किया गया है।
छात्र-छात्राओं के आवेदन के आधार पर कमिटी के सदस्य यह देखेंगे कि आरटीआई के तहत प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं में कोई प्रश्न अमूल्यांकित तो नहीं है, सही प्रश्नों के बदले दिए गए अंक सही है या नहीं। अगर छात्र प्राप्तांकों से असंतुष्ट है तो आवेदन के आधार पर कमिटी के सदस्य उसकी कापी को देखेंगे।
पिछले दिनों स्नातक से लेकर पीजी की उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्तांक से असंतुष्ट विद्यार्थियों ने कापियों की छाया प्रति के आधार पर रिटोटलिंग के लिए आवेदन किया था। इस आधार पर समिति ने जब इन कापियों को देखा तो इसमें कइयों विद्यार्थियों के अंकों में परिवर्तन हुआ। साथ ही कई अन्य तरह की विसंगति भी सामने आई है।
इसी आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से अब हर महीने स्क्रूटनी कमिटी की बैठक कराए जाने का निर्णय हुआ है। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि अब हर महीने स्क्रूटनी कमिटी की बैठक होगी। इसमें विद्यार्थियों के आए हुए आवेदनों पर विचार किया जाएगा। छात्र संवाद में कई विद्यार्थियों ने प्राप्तांक को लेकर शिकायत की है।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया। इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं सुनाई। सीतामढ़ी से पहुंचे छात्र मणिभूषण कुमार ने बताया कि उसने स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा दी थी। उसका सत्र 2028 - 19 था।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी कालेज में भेजे गए टीआर में उसका नाम अंकित नहीं किया गया है। छात्र ने टीआर में नाम दर्ज करने के साथ ही अंकपत्र निर्गत करने की मांग की है। वहीं नीतीश्वर कालेज की छात्रा पूजा कुमारी ने तीन वर्षीय स्नातक कोर्स के तहत सेकंड ईयर में समाजशास्त्र विषय में वह प्रमोट हो गई। इसके बाद वह दुबारा 2018 की परीक्षा में शामिल हुई और उत्तीर्ण हुई।
बावजूद इसके उसका अंक अब तक फाइनल अंकपत्र में नहीं चढ़ाया गया है। इस कारण उसे अंकपत्र नहीं मिल सका है। छात्रा ने प्राक्टर प्रो. बीएस राय से शिकायत की। प्राक्टर ने कहा कि अगले सोमवार को वह अंकपत्र आइटी सेल से प्राप्त कर ले। छात्र संवाद में प्राक्टर, डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह समेत अन्य उपस्थित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।