Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: पांच केंद्रों पर 14 सितंबर को होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट, विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर 14 सितंबर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जिसके लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। दो सत्रों की परीक्षा में 3500 से अधिक छात्र शामिल होंगे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान और दूसरा विषय आधारित होगा। वहीं छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा के चलते तिथि बदलने की मांग की है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने लंबे इंतजार के बाद पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) के लिए तिथि जारी कर दी है। 14 सितंबर को दो पालियों में दो सत्रों के लिए पीएचडी का आयोजन होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर पांच केंद्र बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पाली में पेपर एक की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरा पाली में पेपर टू की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी। दो पालियों के बीच परीक्षार्थियों को आधा घंटा का ब्रेक मिलेगा। पहला पेपर सामान्य ज्ञान और जीएस से संबंधित होगा तो दूसरा पेपर विषय से जुड़ा होगा।

    पीएचडी 2023 और 2024 सत्र की परीक्षा एक ही साथ कराई जा रही है। इसमें करीब 3500 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करने की योजना है। पैट का नोडल अधिकारी प्रो. बीएस राय को बनाया गया है।

    दूसरी ओर पैट के लिए विश्वविद्यालय स्तर से एलएस कालेज, आरडीएस कालेज, आरबीबीएम कालेज, पुराना विश्वविद्यालय परीक्षा भवन और नया परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है।

    तिथि बदलने की मांग उठी

    दूसरी ओर शोधार्थियों ने पैट परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग की है। शोधार्थियों का कहना है कि 13 सितंबर को बीपीएससी मेंस की परीक्षा है। ऐसे में कई अभ्यर्थियों का केंद्र जिले से बाहर हो सकता है। ऐसे में वापस आकर अगले दिन परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में तिथि बढ़ाई जाए।