BRA Bihar University: पहली मेधा सूची के 1.27 लाख विद्यार्थियों में से 47 हजार ने नहीं कराया नामांकन
माना जा रहा है कि पसंद का कालेज नहीं मिलने से विद्यार्थियों ने नामांकन नहीं कराया है। देखने में यह आ रहा है कि कुछ छात्र पसंद के निजी कालेज में नामांकन कराने को लेकर भी नामांकन नहीं लेते हैं। अंत में जब आन स्पाट नामांकन का विकल्प मिलता है तो वे वहां नामांकन करा लेते हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के तहत नए सत्र में नामांकन के लिए जारी पहली मेधा सूची से करीब 47 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन नहीं कराया है। पसंद का कालेज नहीं मिलने से विद्यार्थियों ने नामांकन नहीं कराया है।
दूसरी ओर कुछ छात्र पसंद के निजी कालेज में नामांकन कराने को लेकर भी नामांकन नहीं लेते हैं। अंत में जब आन स्पाट नामांकन का विकल्प मिलता है तो वे वहां नामांकन कराते हैं। दूसरी ओर अंगीभूत से लेकर संबद्ध कालेजों में खाली पड़ी सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची सोमवार को जारी हुई। इसमें 35 हजार विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।
पहली मेधा सूची में नामांकन के लिए करीब 1.27 लाख विद्यार्थियों की सूची जारी की गई थी। इस आधार पर करीब 80 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। दूसरी सूची के अनुसार छात्र-छात्राओं को करीब एक सप्ताह तक नामांकन का समय दिया जाएगा। इसके बाद कालेजों को नामांकन की रिपोर्ट अपडेट करनी होगी। नए सत्र के लिए कक्षाओं का संचालन इस महीने के अंत से किया जा सकता है।
दूसरी ओर सीनेट से नए कालेजों के संबंधन प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। इसे राज्य सरकार को भेजा गया है। बताते हैं कि राज्य सरकार से संबंधन प्राप्त होने के बाद इन कालेजों में नामांकन के लिए दोबारा पोर्टल खोला जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।