BRA Bihar University: स्नातक में किसी कारण से नामांकन नहीं लने वाले के लिए एक और मौका, 12 तक ले सकते एडमिशन
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए ऑन स्पॉट नामांकन 12 सितंबर तक चलेगा। अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन पूरा हो गया है लेकिन संबद्ध कॉलेजों में अभी भी वेटिंग लिस्ट है। दूसरी बार पोर्टल खुलने से पहले लगभग 50 हजार नामांकन हुए थे। मंगलवार तक 1.42 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में आन स्पाट नामांकन के लिए 12 सितंबर तक पोर्टल खुला रहेगा। अधिकांश अंगीभूत कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। जबकि संबद्ध कालेजों में अभी लंबी वेटिंग है।
कालेजों की ओर से लगातार सीट और नामांकन की तिथि बढ़ाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। दूसरी बार आन स्पाट नामांकन को लेकर पोर्टल खोला गया है। बताया जा रहा इससे पूर्व 50 हजार के करीब आन स्पाट नामांकन हुआ था।
उधर, एडमिशन कमेटी की बैठक में पिछले दिनों कई कालेजों में सीट वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। विश्वविद्यालय में सीबीसीएस के साथ 4 वर्षीय स्नातक कोर्स लागू हैं। इसमें 8 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी है, लेकिन, विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में ही 6 महीने का समय लग जा रहा है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मार्च में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया, जिसके बाद अप्रैल में विश्वविद्यालय ने आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया। जून में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर जुलाई में क्लास शुरू करनी थी, जबकि विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कालेजों में दूसरी मेरिट लिस्ट से जुलाई तक एडमिशन हुआ। अब तक तीन मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। मंगलवार तक करीब 1.42 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ।
पांच जिले के 59 केंद्रों पर स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा पांच जिलों के 59 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा विभाग 11 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी करेगा।
परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार ने बताया कि स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में करीब 1.20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी में परीक्षा केंद्र रहेंगे। वहीं सभी जिलों में कलेक्शन सेंटर भी बनाया जाएगा।
मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय मुख्यालय पर जमा होगी। परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिका कलेक्शन सेंटर पर जमा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।