Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: स्नातक में अब तक एक लाख विद्यार्थी का भी नहीं हो सका नामांकन, तीसरी सूची से नामांकन खत्म

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में अभी तक एक लाख नामांकन भी नहीं हुए हैं। तीसरी सूची के बाद अब ऑन द स्पॉट नामांकन की तैयारी है जो 20 अगस्त से शुरू हो सकता है। पिछले सत्र में 1.60 लाख छात्रों ने नामांकन लिया था लेकिन इस बार कम नामांकन होने की संभावना है। सत्र में देरी से बचने के लिए कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2025-29 में अब तक एक लाख विद्यार्थियों का भी नामांकन नहीं हो सका। थर्ड लिस्ट के आधार पर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। तीसरी सूची में 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को कालेज आवंटित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज में नामांकन के लिए 15 प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंचे। अब आन द स्पाट नामांकन की तैयारी चल रही है। पिछले सत्र में विश्वविद्यालय में 1.60 लाख छात्रों ने नामांकन लिया था। उधर, कुलपति से सहमति मिलने के बाद 20 अगस्त से आन स्पाट नामांकन का विकल्प मिलने की संभावना है।

    विद्यार्थियों को 10 दिनों का समय दिया जाएगा। आन स्पाट नामांकन में विद्यार्थी को कालेज व विषय बदलने और नया आवेदन का भी मौका मिलेगा। किसी कारण कोई आवेदन नहीं कर सके वे अब आन स्पाट नामांकन में आवेदन कर सकेंगे।

    बताते हैं कि पिछले वर्ष 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों का आन स्पाट में नामांकन हुआ था। इस बार गत वर्ष की तुलना में कम नामांकन होने की संभावना है।

    स्नातक की कक्षाएं शुरू

    जिले के अधिकतर कालेजों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिन कालेजों में स्नातक छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया वहां कक्षाएं शुरू हैं। सेकेंड लिस्ट के आधार पर नामांकन खत्म होने के साथ ही कक्षाएं शुरू की गई हैं। शैक्षणिक सत्र लेट न हो जाए, इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने ऐसा निर्णय लिया है।

    कक्षाएं शुरू होने से पूर्व कालेजों में दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ है। इस दौरान छात्रों को पाठ्यक्रम से लेकर कालेज के बारे में जानकारी दी गई। कालेज प्रशासन की ओर से कहा गया कि विद्यार्थियों को नियमित आना होगा।