BRA Bihar University: विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेंडिंग रिजल्ट के निपटारे के लिए विशेष व्यवस्था
BRA Bihar University विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से पेंडिंग का समाधान के लिए नई योजना तैयार की गई है। इसके बाद अब दस्तावेज के साथ विद्यार्थी लंबित समस्या के लिए सीधे परीक्षा नियंत्रक को सौंपेंगे आवेदन। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि कम से तीन दिन और अधिकतम एक सप्ताह में पेंडिंग रिजल्ट का निपटारा करते हुए कालेज को अंकपत्र भेज दिया जाए।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब छात्र-छात्राओं के पेंडिंग रिजल्ट का निपटारा जिलावार हो सकेगा। लंबित समस्याओं के निपटारे के लिए अब छात्र-छात्राएं पूरे दस्तावेज के साथ सीधे परीक्षा नियंत्रक को आवेदन सौंपेंगे।
स्नातक से लेकर पीजी तक की परीक्षाओं से जुड़े पुराने पेंडिंग मामलों को समाप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह योजना तैयार की गई है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि कम से तीन दिनों में और अधिकतम एक सप्ताह के भीतर पेंडिंग रिजल्ट का निपटारा करते हुए कालेज को अंकपत्र भेज दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न जिलों से जुड़े पेंडिंग मामलों के लिए अलग-अलग तिथि तय होगी। सप्ताह में तीन दिन पेंडिंग से जुड़े मामलों का समाधान होगा। इसके लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन होगा। वैशाली के कालेजों से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार, पूर्वी व पश्चिम चंपारण के लिए बुधवार व सीतामढ़ी समेत अन्य स्थानों से जुड़े पेंडिंग केस का समाधान शुक्रवार को होगा। सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने से नई व्यवस्था शुरू हो सकती है।
परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार ने बताया कि पेंडिंग से जुड़े मामलों के लिए नई योजना तैयार की गई है। कहा कि किसी भी छात्र -छात्रा का चाहे कितना भी पुराना मामला पेंडिंग का है तो वे सीधे- सीधे परीक्षा नियंत्रक से मिलकर व्यक्तिगत रूप से अपना आवेदन सौंपेंगे।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया है कि मामला चाहे जितना भी पुराना है अगर वास्तविक है और सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं तो तीन दिनों के भीतर इसका निपटारा किया जाएगा। लंबित और पुराने पेंडिंग केस के लिए किसी भी सेक्शन का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। विद्यार्थी सीधे- सीधे परीक्षा नियंत्रक से मिलकर आवेदन जमा कराएं। उल्लेखनीय है कि पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए कई छात्र महीनों से चक्कर लगाते हैं। पिछले दिनों दो से तीन वर्ष से लंबित मामलों को लेकर विद्यार्थी छात्र संवाद में पहुंचे थे।
विश्वविद्यालय की ओर से बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। विश्वविद्याल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 10 विद्यार्थी फेल हुए हैं।
क्रमांक समेत रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारी गलत दर्ज करने के कारण करीब 100 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है। करीब दो सप्ताह के भीतर पेंडिंग रिजल्ट में सुधार हो जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।