BRA Bihar University: एमबीए के विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट अनिवार्य, इसकी अवधि व पूरी प्रक्रिया हुई स्पष्ट
BRA Bihar University मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एमबीए छात्रों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट अनिवार्य कर दिया गया है। चौथे सेमेस्टर में होने वाले इस विजिट के बिना डिग्री नहीं मिलेगी। छात्रों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी जमा करनी होगी। प्रथम सेमेस्टर में पर्यावरण की पढ़ाई होगी। नामांकन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: अब एमबीए कोर्स में नामांकित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विजिट (औद्योगिक भ्रमण) करना अनिवार्य होगा। इसके बगैर विद्यार्थियों को डिग्री नहीं मिलेगी। कोर्स में चौथे सेमेस्टर में यह विजिट होगी। इसकी अवधि चार सप्ताह निर्धारित की गई है।
इसके बाद विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा। प्रोजेक्ट वर्क व वायवा कुल 200 अंकों का होगा। यानी कुल आठ क्रेडिट का निर्धारण इसके लिए किया गया है। 100 अंक इंडस्ट्रियल विजिट व प्रोजेक्ट रिपोर्ट और 100 अंक वायवा के लिए तय हैं।
वहीं एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए विद्यार्थी को कुल 108 क्रेडिट की जरूरत होगी। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय में संचालित होने वाले एमबीए कोर्स के आर्डिनेंस-रेगुलेशन में यह प्रविधान किया गया है।
सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत संचालित होने वाले एमबीए कोर्स के लिए फोर्थ सेमेस्टर में पहली बार यह बदलाव किया गया है। एआइसीटीई की ओर से पिछले वर्ष से ही 120 सीटों पर नामांकन की स्वीकृति दी की गई थी। नए शैक्षणिक सत्र 2025-27 के तहत विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग में नामांकन की उम्मीद जगी है।
प्रथम सेमेस्टर में पर्यावरण की पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी
एमबीए के प्रथम सेमेस्टर में विद्यार्थी एबिलिटी एन्हांसमेंट कंप्लसरी कोर्स (एइसीसी) के तहत 100 अंकों की पढ़ाई करेंगे। इसमें पर्यावरण विज्ञान से लेकर लैंगिक संवेदनशीलता की जानकारी दी जाएगी। सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा, लेकिन क्रेडिट उनके अंतिम सीजीपीए में नहीं जोड़ा जाएगा। वहीं चौथे सेमेस्टर में विद्यार्थी स्वयं पोर्टल से चार सप्ताह का इंटर्नशिप भी करेंगे।
ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के लिए 100-100 अंक
एमबीए कोर्स में नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक अंकों के आधार पर व अन्य मापदंडों पर निर्धारित होगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने में 100 अंक ग्रुप डिस्कशन के होंगे। वहीं व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए भी 100 अंक तय किए गए हैं।
इसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इंटरव्यू के लिए स्थान व समय का निर्धारण विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे। सितंबर व दिसंबर में हुए मैट के स्कोर को और चालू वर्ष में फरवरी व मई में हुए मैट के स्कोर को एमबीए में नामांकन में वैध माना जाएगा। कोर्स के लिए एक लाख 10 हजार फीस होगी। फर्स्ट सेमेस्टर में 39,000, सेकेंड में 21,500, थर्ड में 28,000 व फोर्थ सेमेस्टर में 21,500 रुपये देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।