BRABU: किसी कारणवश स्नातक में नहीं ले सके नामंकन तो आपके लिए विशेष मौका, चार अगस्त तक कर सकते आवेदन
BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्स में नामांकन से वंचित छात्रों को एक और मौका दिया है। 29 जुलाई से 4 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। पहले से आवेदन कर चुके छात्र अपने कोर्स में बदलाव भी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय 6 अगस्त को तीसरी मेधा सूची जारी करेगा और कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन से वंचितों के लिए अंतिम अवसर देते हुए एक बार फिर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। अब तक नामांकन के लिए आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थी 29 जुलाई से चार अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही पूर्व के आवेदनों के आधार पर विद्यार्थियों को आवेदन में एडिट का विकल्प मिलेगा। इस अवधि में विद्यार्थी चयनित कोर्स का विकल्प बदलकर दूसरे कोर्स का चयन कर नामांकन के लिए दावा प्रस्तुत कर सकेंगे।
इसके लिए संबंधित कालेज में सीट खाली होना चाहिए और कोर्स संयोजन के अनुसार से ही विकल्प बदला जा सकेगा। पूर्व में विश्वविद्यालय की ओर से कोर्स चयन को लेकर गाइडलाइन उपलब्ध कराया गया है।
छह अगस्त को जारी होगी तीसरी मेधा सूची
चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी मेधा सूची जारी होगी। दूसरी मेधा सूची के आधार पर हुए नामांकन की रिपोर्ट अपडेट होने के बाद विश्वविद्यालय स्तर से बाकी सीटों पर नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी होगी।
दूसरी मेधा सूची के आधार पर कालेजों में शनिवार तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई है। अब कालेजों की ओर से पोर्टल पर हुए नामांकन की रिपोर्ट अपडेट की जाएगी। इसी आधार पर तीसरी मेधा सूची तैयार की जाएगी। दूसरी ओर राज्य सरकार से संबद्धता प्राप्त नए कालेजों में भी आवेदन का मौका मिल जाएगा।
स्नातक नए सत्र की कक्षाएं 29 से
चार वर्षीय स्नातक कोर्स के तहत : सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का संचालन 29 जुलाई से शुरू होगी। दूसरी ओर स्नातक की बची हुई सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी चलती रहेगी। पिछले वर्ष अब तक कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया था। कालेजों में स्नातक के छात्रों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन होगा। इसमें उन्हें महाविद्यालय से लेकर कोर्स संरचना की जानकारी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।