Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University : स्नातक में अब 18 जुलाई तक ले सकते नामांकन, कालेजों ने भी जारी नहीं की रिपोर्ट

    BRA Bihar University अभी प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। देखा गया कि नामांकन तिथि जारी होने के बाद शुरुआती कुछ दिन तक छुट्टियों में बीतने से कई कालेजों की ओर से तिथि विस्तारित किए जाने की मांग की जा रही थी। इसको आधार बनाकर विश्वविद्यालय तिथि को विस्तारित करने आदेश जारी किया है।

    By Prashant Kumar Edited By: Ajit kumar Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में अब 18 जुलाई तक नामांकन होगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी। नामांकन तिथि जारी होने के बाद शुरुआती कुछ दिन छुट्टियों में बीतने से कई कालेजों की ओर से तिथि विस्तारित किए जाने की मांग की जा रही थी। इसी आधार पर विश्वविद्यालय ने शनिवार को इसका आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि कई कालेजों ने अब तक नामांकन रिपोर्ट अपडेट नहीं की है। इससे अब तक केवल 70 हजार विद्यार्थियों का ही डाटा प्रदर्शित हो रहा है। विश्वविद्यालय स्तर से सभी कालेजों को नामांकन स्टेट्स रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।

    डीएसडब्ल्यू डा.आलोक प्रताप सिंह ने बताया नामांकन की तिथि विस्तारित की गई है। राजभवन की ओर से अधिसूचित नामांकन शुल्क ही लेना है। दूसरी ओर नामांकन के बाद सभी कालेजों को यूएमआइएस पोर्टल पर विद्यार्थियों की संख्या अपडेट करनी है।

    टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा स्थगित

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 17 जुलाई से होने वाली टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि और विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम की तिथि में टकराव होने के कारण इसे फिलहाल स्थगित किया गया है।

    नए तिथि की घोषणा और संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की ओर से शीघ्र ही जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में परीक्षा कराई जा सकती है। परीक्षा स्थगित होने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने बताया कि इसकी सूचना सभी कालेजों के प्राचार्य को दे दी गई है।