Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: ला प्रवेश परीक्षा से बाहर के विद्यार्थियों का नहीं भरा जाएगा फार्म, विश्वविद्यालय प्रशासन का रख सख्त

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:51 PM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एलएलबी और प्री ला कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा नामांकित छात्रों का परीक्षा फार्म नहीं भरा जाएगा। विश्वविद्यालय ने 25 सितंबर से 6 अक्टूबर तक फार्म भरने की तिथि जारी की है। यह फार्म यूएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। पिछले वर्ष बिना प्रवेश परीक्षा के नामांकन होने पर रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई थी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष ला प्रवेश परीक्षा में सम्मिलत हुए बगैर एलएलबी और प्री ला कोर्स में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म नहीं भरा जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी कोर्स के सत्र 2024-27 और प्री ला के सत्र 2024-29 में नामांकित विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 सितंबर से 6 अक्टूबर तक यूएमआइएस पाेर्टल पर अपलाेड किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा से चयनित और विधिवत नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम खंड की परीक्षा के लिए फार्म शुल्क आनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

    छह अक्टूबर तक सभी कालेजों को आवेदन की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी है। परीक्षा शुल्क के भुगतान का विवरण आठ अक्टूबर तक विधि शाखा में उपलब्ध कराना है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कई कालेजों में बगैर प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए ही 500 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन एलएलबी और प्री ला कोर्स में कर लिया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर से रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई थी।

    कालेजों का कहना था कि देर से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होने के कारण कालेजों में आधा से अधिक सीटें खाली रह गई थी। इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर से कई बार कालेजों को पत्र भेजकर प्रवेश परीक्षा से बाहर नामांकित हुए विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई थी। कई कालेजों ने अब तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

    परीक्षा विभाग में चार कर्मियों का स्थानांतरण

    मुजफ्फरपुर:  पेंडिंग रिजल्ट की समस्या को दूर करने, छात्र-छात्राओं के अंकपत्र, डिग्री समेत अन्य कार्य को समय पर करने के लिए परीक्षा विभाग में कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। गुरुवार को चार कर्मियों को दूसरे विभागों से परीक्षा विभाग में स्थानांतरितत किया गया।

    रजिस्ट्रार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। एसओ धर्मेंद्र भूषण को एफओ कार्यालय से डिग्री सेक्शन में, तृतीय वर्गीय कर्मचारी कुंदन कुमार को पीजी इतिहास विभाग से डिग्री सेक्शन में, चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुधीर पासवान को पीजी भूगोल से डिग्री सेक्शन में और तृतीय वर्गीय आशीष कुमार को कामर्स विभाग से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में स्थानांतरण किया गया है। सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापित विभाग में योगदान देने को कहा गया है।