Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: स्नातक में बढ़ेगी आन स्पाट नामांकन की तिथि, प्रशासनिक अनुमति का किया जा रहा इंतजार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:06 PM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन के लिए ऑन-स्पॉट तिथि बढ़ने की संभावना है जिसे 4 सितंबर तक बढ़ाया जा सकता है। अब तक लगभग 30 हजार विद्यार्थियों ने ऑन-स्पॉट नामांकन कराया है जिससे कुल नामांकन 1.30 लाख तक पहुंच गया है फिर भी सीटें खाली हैं। कॉलेज सीट वृद्धि की मांग कर रहे हैं जिस पर नामांकन समिति जल्द ही निर्णय लेगी।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए आन स्पाट की तिथि बढ़ेगी। फिलहाल चार सितंबर तक तिथि विस्तारित होगी।

    इसका प्रस्ताव विश्वविद्यालय की ओर से तैयार किया गया है। इस पर प्रशासनिक अनुमति मिलना बाकी है। दूसरी ओर शनिवार को आन स्पाट से नामांकन की आखिरी तिथि है।

    अब तक करीब 30 हजार विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। अब तक स्नातक में करीब एक लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है। अब भी करीब 30 हजार सीटें खाली हैं।

    शुक्रवार तक 1.27 लाख नामांकन हुआ है। दूसरी ओर कालेज लगातार सीट में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। स्थायी संबंधन प्राप्त कालेजों ने कहा है कि राज्य सरकार से स्वीकृत सीटों में भी कटौती कर दी गई है।

    कई कालेजों ने साक्ष्य के साथ स्नातक में सीट बढ़ोतरी किए जाने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि इस पर नामांकन समिति निर्णय लेगी। जल्द ही इसकी बैठक बुलाई जानी है।

    छूटे विद्यार्थियों का विवरण यूएमआइस पर होगा अपलोड

    मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर से कराई जा सकती है। इसके लिए परीक्षा विभाग के स्तर से आठ सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से यूएमआइएस पोर्टल पर सभी छात्र-छात्राओं का विवरण अपलोड कराया जाएगा। अब तक छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध नहीं होने वाले विद्यार्थयों की पूरी जानकारी शनिवार तक सभी कालेजों को उपलब्ध करानी है।

    इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक डा. राम कुमार की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया है। विद्यार्थियों का विवरण उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा।

    दूसरी ओर महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं की संख्या और इसके अनुपात में कुल परीक्षा शुल्क जमा की गई राशि का साक्ष्य व विवरणी प्रवेश पत्र शाखा में तीन सितंबर तक उपबलब्ध कराना है। साथ ही किसी भी परीक्षार्थी के नाम, विषय समेत अन्य में सुधार की आवश्यकता है तो तीन सितंबर तक इसका आवेदन जमा कराएं।