Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: कुछ तो गड़बड़ है...कालेज वेबसाइट पर नहीं दे रहे फीस की जानकारी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    स्नातक में नामांकन के लिए दिए गए निर्देश का नहीं हो रहा पालन। मनमाना शुल्क वसूली की आशंका रहती है। देखा जाए तो नामांकन की तिथि के तीन दिन गुजरने के बाद भी कई संस्थानों में नामांकन शुरू नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है कि सभी कालेजों को अपनी वेबसाइट पर राजभवन की ओर से अधिसूचित शुल्क अपलोड करना है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में होने वाले नामांकन को लेकर कालेजों ने अब तक अपनी-अपनी वेबसाइट पर शुल्क संरचना को अपलोड नहीं किया है। सत्र 2025 - 29 के तहत होने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर पहले ही विश्वविद्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है कि सभी कालेजों को वेबसाइट पर राजभवन की ओर से अधिसूचित शुल्क संरचना अपलोड करनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही फीस की जानकारी विश्वविद्यालय कार्यालय में उपलब्ध करानी है। अब तक कालेजों की ओर से ऐसा नहीं किया गया है। वेबसाइट पर जानकारी अपलोड नहीं होने से छात्र-छात्राओं को फीस की जानकारी नहीं हो सकी है। इससे नामांकन में एक बार फिर मनमाने तरीके से शुल्क वसूलने की राह खुल सकती है।

    पिछले सत्रों में हुए नामांकन में कालेजों में एक ही कोर्स के लिए अलग-अलग शुल्क वसूले जाने की शिकायत मिली थी। इस आधार पर नामांकन समिति की ओर से निर्णय किया गया था कि एक कोर्स के लिए एक शुल्क संरचना को लागू किया जाएगा। बावजूद इसके कालेज इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

    दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार से ही नामांकन शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है। कई कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। पहला दिन तैयारी में बीतने के बाद अगले दो दिन छुट्टियों में ही बीतेंगे। पहले रविवार की छुट्टी फिर बाद में सोमवार को भी छुट्टी है। कई कालेजों ने मंगलवार से नामांकन की अधिसूचना जारी की है। डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि नामांकन में राजभवन से अधिसूचित शुल्क ही लेना है।

    शहर के कई कालेज प्रीमियर होने का दावा करते हैं। इस आधार पर वे सामान्य कालेजों की अपेक्षा अधिक नामांकन शुल्क जमा करने का दबाव छात्र-छात्राओं पर बनाते हैं। पिछले दिनों विश्वविद्यालय की ओर से बैठक में भी एक कालेज ने प्रीमियर होने का हवाला देकर अधिक शुल्क लिए जाने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई तक स्नातक में पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन होना है। इसके बाद 15 जुलाई से कक्षाएं चलेंगी।