BRA Bihar University: दीक्षांत समारोह से पहले 31 को होगी एकेडमिक काउंसिल की बैठक
BRA Bihar University मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में आगामी दीक्षा समारोह से पहले 31 जुलाई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। संकायाध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टॉपरों का निर्धारण सीजीपीए के आधार पर नहीं बल्कि अंकों के आधार पर किया जाएगा। अब अंकों के आधार पर ही मेडल दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को होने वाली दीक्षा समारोह से पहले 31 जुलाई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। इसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इसमें कई कोर्स के आर्डिनेंस - रेगुलेशन को भी मंजूरी प्रदान की जाएगी। दीक्षा समारोह में अंकों के आधार पर टापरों का निर्धारण किया जाएगा। पीजी में अंकों के आधार पर ही टापरों का चयन किया गया है। शनिवार को सभी संकायाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई।
इसमें तय हुआ कि सीजीपीए नहीं बल्कि अंकों को ही टापरों के चयन का आधार बनाया जाए। पिछले दिनों हिंदी विषय में एक छात्र ने सीजीपीए के आधार पर खुद को पीजी सत्र 2021 - 23 के लिए खुद को टापर बताया था। इसके लिए छात्र ने आवेदन दिया था।
इस पर निर्णय लेने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को सभी डीन की बैठक बुलाई गई थी। प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि सभी संकायाध्यक्षों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अंकों के आधार पर ही टापरों का निर्धारण होगा। जिनके अंक अधिक हैं वे ही टापर माने जाएंगे और मेडल पाएंगे। बताया कि कई छात्रों के सीजीपीए में समानता होने से अंकों को आधार बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।