Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Exam: बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा बाद ट्रेनों में जमाया कब्जा, फुटओवर ब्रिज पर भी लगा दी भीड़

    BPSC TRE 2.0 Exam बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा बाद सैकड़ों की संख्या में मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए। शाम पांच बजे के बाद जो भी ट्रेन आई उन पर कब्जा लिया। इस दौरान जंक्शन पर घंटों मची रही अफरातफरी। इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैदी से तैनात रहे। जिनको जगह नहीं मिली वे लोग मुजफ्फरपुर जंक्शन के वेटिंग हाल फुटओवर ब्रिज पर जाकर चादर प्लास्टिक बिछाकर सो गए।

    By Gopal TiwariEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    बीपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा बाद ट्रेनों में ही जमा लिया कब्जा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा बाद सैकड़ों की संख्या में मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गए। शाम पांच बजे के बाद जो भी ट्रेन आई उन पर कब्जा लिया। इस दौरान जंक्शन पर घंटों मची रही अफरातफरी। इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैदी से तैनात रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम पांच बजे अवध-असम एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी आदि ट्रेनों में भरकर गए। जिनको एक दिन की परीक्षा थी, वे लोग निकल गए। जिनको दो दिनों की परीक्षा है, वे लोग अपने-अपने ठिकानों पर रात्रि विश्राम में चले गए।

    जिनको जगह नहीं मिली वे लोग मुजफ्फरपुर जंक्शन के वेटिंग हाल, फुटओवर ब्रिज पर जाकर चादर, प्लास्टिक बिछाकर सो गए। रिटायरिंग रूम, होटल सभी फुट हाेने के चलते काफी देर तक लोग भटकते रहे। कुछ लोग जो रात को पहुंचे, वे लोग अपने रिश्तेदार के यहां चले गए।

    कुछ लोगों को सुविधा नहीं होने पर स्टेशन पर ही रात गुजारना पड़ा। बता दें कि गुरुवार को स्टेशन पर जितनी भीड़ थी, उससे अधिक भीड़ शुक्रवार को हो गई।