Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 03:10 PM (IST)

    मधुबनी जिले में 32 परीक्षा केंद्रोंं पर ली जाएगी परीक्षा सदर अनुमंडल में 23 एवं झंझारपुर अनुमंडल में बनाए गए नौ परीक्षा केंद्र जिले के सभी 32 परीक्षा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मधुबनी में 32 परीक्षा केंद्रोंं पर ली जाएगी परीक्षा।

    मधुबनी, जासं । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। यह परीक्षा रविवार 27 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सदर अनुमंडल क्षेत्र में 23 एवं झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला पदाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने परीक्षा कार्य के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों के साथ संयुक्त बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम एवं एसपी ने उक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकरियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग डीआरडीए सभागार में किया। इस दौरान अपर समाहर्ता अवधेश राम,उप विकास आयुक्त अजय कुमारसिंह, मधुबनी सदर एवं झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी और परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिला में 27 दिसंबर को कुल 32 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा ली जाएगी। कहा कि 23 परीक्षा केंद्र मधुबनी सदर अनुमंडल और नौ परीक्षा केंद्र झंझारपुर अनुमंडल अन्तर्गत है। इस परीक्षा में 13 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय उपस्थित होने और विधि व्यवस्था संधारित करने का सख्त निर्देश दिया।

    बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल एडमिट कार्ड, पेन एवं पेंसिल लेकर ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद करते हुए आयोग की इस परीक्षा समेत आगामी सभी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।

    कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा दिए सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश भी सभी पदाधिकारियों को दिया। प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने का आदेश भी दिया। वहीं, परीक्षा के दिन परीक्षा की पूरी अवधि में परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी करने का निर्देश सदर मधुबनी एवं झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। परीक्षा के दिन किसी प्रकार की सूचना एवं सहायता के लिए दूरभाष संख्या भी जारी किया गया है। मधुबनी सदर अनुमंडल क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए 06276 -222201 एवं झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए 06273-272222

    दूरभाष संख्या जारी किया गया है।