Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:09 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में बीपीएससी परीक्षा के दौरान आरडीएस केंद्र पर एक गार्ड ने पटना से आए परीक्षार्थी दिवाकर कुमार को पीटा जिससे उसका सिर फट गया। परीक्षार्थियों ने हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। दिवाकर ने जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है और छात्र को परीक्षा देने की अनुमति दी गई।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीपीएससी की परीक्षा देने पटना से आए एक परीक्षार्थी को आरडीएस केंद्र पर गार्ड ने पीट दिया। पिटाई में परीक्षार्थी का सिर फट गया। इससे केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया।
इ सकी सूचना मिलने पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार एवं नगर डीएसपी सुरेश कुमार समेत काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस पहुंची। उन्होंने परीक्षार्थियों को शांत कराया।
दोषी गार्ड एवं अन्य पर कार्रवाई के आश्वासन पर परीक्षार्थी माने। परीक्षार्थी दिवाकर कुमार ने बताया कि वह पटना से यहां परीक्षा देने आया है। नौ बजने के बाद वह केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहा था। वहां मौजूद गार्ड एवं शिक्षकों ने प्रवेश से रोक दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छात्र का फट गया सिर
इसका कारण पूछने पर उन्होंने एडमिट कार्ड मांगा। इसके बाद कहा आओ प्रवेश देता हूं। जाति सूचक बात कहते हुए उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। इसमें उसका सिर फट गया। सिर से खून बहने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
दूसरे परीक्षार्थियोंं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। केंद्र के बाहर डेढ़ घंटे तक गहमागहमी बनी रही। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परीक्षार्थी का वहीं इलाज कर उसे परीक्षा दिलाई गई।
इस मामले में यह भी बताया जा रहा कि केंद्र पर पहले महिला परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। इसको लेकर वहां कुछ विवाद हुआ। इसके बाद उक्त परीक्षार्थी भी विवाद में शामिल हो गया। इसमें ही उसे चोट लगी।
फिलहाल मामले की जांच का आदेश दिया गया है। दलित परीक्षार्थी को पीटे जाने के कारण मामला तूल पकड़ सकता है।
परीक्षार्थी ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है। इसकी जांच कराई जा रही है। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - किरण कुमार, सिटी एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।