Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर से लापता 3 लड़कियों का मथुरा में शव मिलने से हड़कंप, शव के पास मिली चिट्ठियां खोलेंगी मौत का राज

    बिहार के मुजफ्फरपुर से लापता तीनों किशोरियों का मथुरा में रेलवे लाइन पर शव मिला है। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। अबतक की जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोरियां धार्मिक विचार की थीं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर धार्मिक वीडियो देखती थी। पुलिस ने जांच के लिए गौरी के पिता का मोबाइल जब्त किया है।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 01 Jun 2024 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर से लापता 3 लड़कियों का मथुरा में शव मिलने से हड़कंप। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र से लापता तीनों किशोरियों के मथुरा में रेलवे लाइन पर शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। अब तक की जांच से पुलिस को यह पता चला है कि सभी किशोरियां धार्मिक विचार की थी। सोशल मीडिया पर ज्यादातर धार्मिक वीडियो देखती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि गौरी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय थी। वह अपने पिता के मोबाइल से इंस्टाग्राम चलाती थी। पुलिस ने जांच के लिए उसके पिता का मोबाइल जब्त किया था। एक्सपर्ट के साथ उसके मोबाइल को खंगाला जा रहा है। इसमें उसके मोबाइल में कई धार्मिक वीडियो मिले हैं।

    वहीं, रेलवे लाइन पर व घर से मिले पत्रों की जांच के लिए किशोरियों की कॉपियां जब्त की गई थी। इन कॉपियों और पत्र के लिखावट को एक्सपर्ट से मिलान कराया गया है, लेकिन एफएसएल से भी इसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर एफएसएल जांच की कवायद की जाएगी।

    इधर, मथुरा में शव के पास से माया और माही का मोबाइल नहीं मिलने से पुलिस की वैज्ञानिक जांच चल रही है, ताकि मोबाइल का पता चल सके। फिर डिटेल के आधार पर और कई बातों का पता चलने की संभावना जताई गई है।

    गौरी व माया के स्वजन ने एक लड़के का भी मोबाइल नंबर पुलिस को दिया था। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है। इसके साथ ही डीएनए जांच की भी कवायद की जाएगी।

    क्या कहते हैं सिटी एसपी?

    सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि पत्र व कापी के लिखावट की जांच के एफएसएल से कराई जाएगी। साथ ही जल्द ही डीएनए जांच की भी कवायद कर ली जाएगी।

    13 मई को अचानक लापता हो गई थीं तीनों किशोरियां

    मालूम हो कि 13 मई को मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र से एक साथ तीनों किशोरियां लापता हो गई थी। इसके बाद मथुरा में इन तीनों के शव रेलवे लाइन पर मिला था। मथुरा पुलिस द्वारा मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या की बात बताया गया था।

    यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड पेंशन विवाद : एक कदम और आगे बढ़ीं सरकारें, झोली में आएंगे करोड़ों रुपये

    Ration Card: राशन कार्ड में अंकित सभी लाभार्थियों को करवाना होगा ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा अनाज