'तेजस्वी यादव के पाप का घड़ा फूट गया...', SIR के मुद्दे को लेकर लालू के लाल पर खूब भड़कीं BJP सांसद
Bihar Politics चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विपक्ष के हंगामे को लेकर बिहार से भाजपा की राज्यसभा सदस्य धर्मशीला गुप्ता ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे महागठबंधन की हताशा का परिणाम बताया। साथ ही कहा कि अब बिहार में राजद की सरकार नहीं बनने वाली है।

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) से पहले आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। इसी क्रम में बिहार विधानमंडल और संसद के सत्र के दौरान उठाई जा रही बातों को लेकर बिहार से भाजपा (BJP) की राज्यसभा सदस्य धर्मशीला गुप्ता ने राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है।
भर गया तेजस्वी यादव के पाप का घड़ा
नई दिल्ली में संसद भवन के बाहर एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पाप का घड़ा भर गया है और फूट भी गया है। वर्तमान में बिहार में एनडीए की सरकार है। यह विकास की सोच रखने वाली सरकार है और आगे भी यही रहेगी।
राजद-कांग्रेस रोहिंग्या का नाम जुड़वा रहे
भाजपा की राज्यसभा सदस्य ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से केवल वैसे मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया चल रही है जो भारतीय नहीं हैं। जबकि कांग्रेस और राजद के नेता घबराकर इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों दल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना चाह रहे हैं। जब इनके नाम हटाने की प्रक्रिया चल रही है तो इन्हें परेशानी हो रही है।
पीएम मोदी देशवासियों को उनका अधिकार दे रहे
धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लोगों के लिए काम करते हैं। वे देशवासियों को उनका अधिकार और रोजगार दिलाने की बात करते हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के माध्यम से भी कुछ वैसा ही हो रहा है। इससे किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।
राहुल गांधी हताश होकर आरोप लगा रहे
बीजेपी की राज्यसभा सदस्य ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से शुरू की गई प्रक्रिया से तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी घबरा गए हैं। वे हताश होकर आयोग पर गलत आरोप लगा रहे हैं। तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा का एजेंट बताने के विपक्षी दलों के आरोप की कड़ी निंदा की। इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करार दिया।
बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी
बिहार के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनडीए की सरकार है। अब तेजस्वी यादव व राजद की सरकार नहीं आने वाली है। लालटेन बुझ गया है। विकास का कार्य करने वाली यही सरकार आगे भी रहेगी।
#WATCH | Delhi | On Opposition's protest against Bihar SIR, BJP MP Dharmshila Gupta says, "Congress and RJD are thieves. They did the work of looting people. To save their seat, they added illegal voters to the electoral rolls. PM cares about people of India and made sure that… pic.twitter.com/mDmW0t0B3g
— ANI (@ANI) July 23, 2025
बिहार विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के रुख में नरमी नहीं दिख रही है। यही वजह है कि विधानमंडल का सत्र लगातार प्रभावित हो रहा है। बुधवार को तीसरे दिन का काम भी प्रभावित हुआ। विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। उन्होंने तेजस्वी के कम अनुभव और राजद के पूर्व के शासनकाल का हवाला देते हुए चुप कराने की कोशिश की। न केवल सदन में वरन विपक्षी महागठबंधन की ओर से इस मुद्दे पर बिहार बंद भी किया गया था।
Source: एएनआई इनपुट के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।