Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता का राजद सुप्रीमो पर हमला, मुसलमानों से मोहब्बत के नाम पर ढ़ोंग कर रहे लालू प्रसाद

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 03:10 PM (IST)

    मोतिहारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गुरुवार को यहां कहा कि लालू जी ने मुसलमानों से मोहब्बत का सिर्फ दिखावा किया उनके विकास की चिंता नहीं की। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी जाति धर्म के लोगों का कर रहें विकास।

    Hero Image
    मोतिहारी। फूल माला से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते स्थानीय नेता

    पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गुरुवार को यहां कहा कि लालू जी ने मुसलमानों से मोहब्बत का सिर्फ दिखावा किया उनके विकास की चिंता नहीं की। उन्होंने मुसलमानों के नाम पर चंद दलालों को ओहदा दे कर उसका ढिंढोरा पीटने के अलावा कुछ नहीं किया। लालटेन के दौर में बिहार के लोगों ने अंधेरा काटा है।उनके दौर में अपहरण,फिरौती और भ्रष्टाचार का कारोबार परवान चढ़ा। वे आज नगर भवन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में भाजपा 27  सांगठनिक जिले के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता  शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के मोतिहारी जिलाध्यक्ष मोहिब्बुल हक ने की तथा संचालन जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के सूत्र को लेकर देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रण किया है। सभी धर्मों और सभी जातियों को देश के विकास की मुख्य धारा से हमारे प्रधानमंत्री ने जोड़ा है। उन्होंने कहा कि लालू जी की पार्टी में जब लालू जी के बाद नेतृत्व देने की बात आई तो उन्हें सिर्फ अपना बेटा नजर आया। उनके यहां क्या ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसके अंदर नेतृत्व क्षमता हो। उनके यहां जितने सक्षम नेता हैं उन्हें हाशिये पर डाल दिया गया। वे सभी लालू जी की परिवारवादी पार्टी के झोला ढोने वाले हो कर रह गये।

     सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में अल्पसंख्यक समुदाय के लिये केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी जिस प्रकार कार्य कर रहे हैं उससे निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय का सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक पिछड़ापन दूर होगा। 

     प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा तुफैल कादरी ने अपने उद्बोधन में मोर्चा के उपस्थित जिलाध्यक्षों,प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों की निशानदेही की।  उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्याग्रह की धरती मोतिहारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ जुड़ कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग देश की विकास के सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा की मोतिहारी की कमेटी बिहार में अपना एक स्थान रखती है।

     इस क्षेत्रीय सम्मेलन में उत्तर बिहार के 27 जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही 27 जिलों के जिलाध्यक्षों को पगड़ी,अंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक सह पूर्व कला-संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार,गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद रामजी शर्मा, जिला महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मोर्चा अब्दुल कलाम,मौलाना ताजुद्दीन, शाकिब जमानी, नौशाद अहमद, यूसुफ रसूल,नूर आलम, फिरोज आलम, माज अर्फी सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।