Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस प्रत्याशी ने सबसे अधिक मतों के अंतर से हासिल की जीत? पहली पाली में ही बनाया शानदार रिकार्ड

    By Pramod Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 08:31 PM (IST)

    Aurai Chunav result: भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने वीआईपी के भोगेंद्र सहनी को 57206 वोटों से हराया। रमा निषाद ने मुजफ्फरपुर जिले में 2020 का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे आफताब आलम तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा ने राम सूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया था।

    Hero Image

    Bihar chunav Result: रमा निषाद की जीत की चर्चा शुरू हो गइ्र है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी एवं भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद न सिर्फ बिहार में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड कायम किया बल्कि जिले के 11 विधानसभा में भी सर्वाधिक मतों से जीतने का वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव का रिकार्ड बरकरार रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ रहे वीआईपी के उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी को 57206 मतों से पराजित किया। पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे आजाद समाज पार्टी कांशी राम के उम्मीदवार आफताब आलम 31430 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

    2020 के चुनाव में सीपीआईएमएल के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 42613 मत लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। तब उन्हें भाजपा उम्मीदवार राम सूरत राय ने जिले के 11 विधानसभाओं में सर्वाधिक 41866 मतों से पराजित किया था।

    वहीं औराई से सर्वाधिक छह बार विधायक रहे गणेश प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश कुमार महज 8915 लेकर चौथे स्थान पर रहे। जन सुराज के उम्मीदवार राधा रमण 8705 मत लेकर पांचवें स्थान पर रहे।

    भाजपा ने यहां से जिले में सर्वाधिक मतों से जीते विधायक राम सूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को मैदान में उतारा था। टिकट कटने के बाद राम सूरत राय नाराज हुए लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया और और पूरे चुनावी कैंपेन में वह रमा निषाद के साथ रहे।

    चुनाव परिणाम एक नजर में 

    • रमा निषाद भाजपा 104050
    • भोगेंद्र सहनी वीआईपी 46879
    • मो. आफताब आसपा 31430
    • अखिलेश कुमार निर्दलीय 8915
    • राधा रमन जन सुराज 8705
    • शिव शंकर गुप्ता आम आदमी 3333
    • हरिशचंद्र प्रसाद यादव निर्दलीय 1130
    • नोटा 3443

    2015

    • डा. सुरेंद्र कुमार राजद 66746
    • राम सूरत राय भाजपा 55887

    2020

    • राम सूरत राय भाजपा 90470
    • मो. आफताब आलम सीपीआईएमएल 42613

    2025

    • रमा निषाद भाजपा 104085
    • भोगेंद्र सहनी वीआईपी 46879