Railway News: अब TTE भी लगाएंगे डिजिटल हाजिरी, रेलवे ने सोनपुर सहित देश के तीन डिवीजनों में किया लागू
मुजफ्फरपुर में रेलवे के वाणिज्य विभाग में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू की गई है। अब टीटीई साइन ऑन करके ड्यूटी पर आएंगे और साइन ऑफ करेंगे। यह व्यवस्था सोनपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और रतलाम मंडलों में शुरू हुई है। इससे अधिकारियों को टीटीई की ड्यूटी की जानकारी आसानी से मिल सकेगी पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी कम होगी। डीआरएम सोनपुर ने इस पहल की सराहना की है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रेलवे के वाणिज्य विभाग में काम करने वाले कर्मियों को अब ड्यूटी आने-जाने का सबूत पेश करना होगा।
इसके लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया है। टीटीई अब साइन ऑन कर ड्यूटी पर जाएंगे, जब ड्यूटी खत्म करेंगे तो साइन ऑफ करेंगे। इसके लिए चीफ टिकट इंस्पेक्टर के कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा।
यह व्यवस्था शनिवार को देश में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व रतलाम डिवीजन में शुरू की गई है। वाणिज्य विभाग के सीनियर अधिकारी कार्यालय में बैठे ही सभी टीटीई की ड्यूटी की जानकारी कंप्यूटर पर एक क्लिक कर देख लेंगे।
पहले यह पता ही नहीं चलता था कि कौन टीटीई किस ट्रेन में है और कोई प्लेटफॉर्म पर या एक्वायड में ड्यूटी कर रहा है। इस व्यवस्था से टीटीई को पूरी तरह बांध दिया गया है। अब वे बिना छुट्टी लिए किसी सैर-सपाटा पर नहीं जा सकेंगे।
इसको लेकर डीआरएम सोनपुर अमित सरण ने वाणिज्य विभाग के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता में सोनपुर मंडल चुनिंदा डिवीजनों में अव्वल होगा। इससे धोखाधड़ी कम होगी।
डीआरएम सोनपुर अमित सरण ने कहा कि इस प्रणाली से गोपनीयता मजबूत होगी।
कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ नई रेल लाइन को मंजूरी देने की मांग
वहीं, दूसरी ओर समस्तीपुर में रेल विस्तार एवं विकास मंच की ओर से शनिवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की।
डीआरएम चौक, माधुरी चौक, अटेरन चौक, चांदनी चौक, कन्हैया चौक और स्टेशन चौक पर आयोजित सभाओं में वक्ताओं ने रेल प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए। इस दौरान लोगों के बीच पर्चे भी बांटे गए।
अध्यक्षता माकपा नेता रघुनाथ ने की। वक्ताओं ने कहा कि माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क जर्जर स्थिति में है, जिसका तत्काल जीर्णोद्धार होना चाहिए। साथ ही समस्तीपुर रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने की भी मांग उठाई गई। सभा में वक्ताओं ने नई रेल परियोजनाओं को लेकर भी आवाज बुलंद की।
उन्होंने कहा कि कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम और दलसिंहसराय-पटोरी रेल लाइन योजना को शीघ्र मंजूरी दी जानी चाहिए। साथ ही समस्तीपुर रेल कारखाना को बंद करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा गया कि जिस तरह चीनी मिल और पेपर मिल ठप हुए, उसी तरह रेल कारखाने को भी कमजोर किया जा रहा है।
नेताओं ने यह भी सवाल खड़ा किया कि वर्ष 2016-17 में पीओएच डिब्बा निर्माण कार्य के लिए 63 करोड़ 82 लाख 57 हजार रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन राशि निकासी के बावजूद कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ।
इस मौके पर राजद के राकेश ठाकुर, राम विनोद पासवान, चंदन सहनी, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीतेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, समाजसेवी अशोक कुमार राय, रितिक राज, सुरेंद्र राम, सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद साह सहित कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।