Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोत‍िहारी के हरसिद्धि में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 10:03 AM (IST)

    East Champara news दोनों पान दुकानदार बाइक पर सवार होकर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव स्थित अपने किसी शुभचिंतक के यहां जा रहे थे। इसी दौरान गायघाट चौक पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे दोनों वहीं गिर पड़े।

    Hero Image
    मोत‍िहारी में सड़़क हादसा एक की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पूर्वी चंपारण, जासं। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक पान दुकानदार की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गायघाट चौक निवासी सुमन प्रसाद के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पान दुकानदार बाइक पर सवार होकर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव स्थित अपने किसी शुभचिंतक के यहां जा रहे थे। इसी दौरान गायघाट चौक पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों वहीं गिर पड़े। इस दौरान सुमन प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बाइक की रफ्तार तेज होने से ब‍िगड़ा़ संतुलन।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पटजिरवा में स्टैंड से गिरा पानी टंकी

    बैरिया। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी पटजिरवा पंचायत के वार्ड 11 में लगा पानी टंकी क्षतिग्रस्त होकर सोमवार की सुबह में गिर पड़ा । जिसके बाद यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीण विश्वनाथ पासवान, आमोद पासवान, अनिल पासवान आदि ने बताया कि पिछले दिन यह टंकी ध्वस्त हो गया। जिससे पानी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व मुखिया सुनील वर्मा ने कहा कि घटिया काम होने के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जबकि यह पंचायत गंडक के समीपवर्ती क्षेत्र में स्थित है। यहां के लोग एक मात्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति का साधन था। मगर वह भी ध्वस्त हो गया है। माले नेता सुनील राव ने कहा कि इस तरह की घटिया काम की जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उसपर अविलंब कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।